रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कम हो रहे संक्रमण दर को देखते हुए राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात से कुछ विशेष छूट देने का फैसला किया है. जिन जिलों में 8 फीसदी से कम संक्रमण दर है, उन जिलों के बाजारों में दुकान को खोलने की अनुमति दी है. जिन जिलों में 8 फीसदी से कम संक्रमण दर है, उन जिलों के बाजार शाम 5:00 बजे तक खुल सकते हैं.
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टर को आदेश देते हुए कहा है कि 31 मई के बाद प्रदेश में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा. जिन जिलों में 8 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर है, उन्हीं जिलों में लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला कलेक्टर ले सकते हैं. बाकी सभी जिलों को 31 मई के बाद अनलॉक कर दिया जाएगा.
राजधानी रायपुर के अलवा इन जिलों में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू
- सुकमा में अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
- बेमेतरा में भी लॉकडाउन के आदेश में बदलाव, अब सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें
- बिलासपुर में बुधवार से सभी दुकानों और बाजारों को खोलने की छूट, शाम 6 बजे तक होगा बाजार का संचालन
- दुर्ग में बुधवार से सभी दुकानें, बाजारों और व्यावसायिक संस्थानों को खोलने की छूट , दुर्ग में शराब दुकानें रात 8 बजे तक होंगी संचालित
इसलिए शुरू हुई अनलॉक प्रक्रिया
- संक्रमण दर 8 फीसदी से कम
- रिकवरी रेट 92 फीसदी से ऊपर पहुंचा
- हर दिन मौत के आंकड़े 100 से कम
राजधानी के 11 बड़े बाजार अनलॉक
राजधानी रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में शाम 5:00 बजे तक बाजारों को खोल दिया गया है. रायपुर के 11 बड़े बाजार यानी गोल बाजार, मालवीय रोड, रवि भवन, बंजारी मार्केट, लाल गंगा कॉम्पलेक्स, जय राम कंप्यूटर्स, सदर बाजार, पंडरी कपड़ा बाजार, बूढ़ा तालाब से लेकर लाखे नगर, एमजी रोड, गुढ़ियारी बाजार को शाम 5:00 बजे तक खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. पिछली बार आदेश में ऑडी-इवन की तर्ज पर दुकानों को खोलने के आदेश दिए गए थे. अब सभी दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं.