छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनलॉक छत्तीसगढ़: 31 मई के बाद इन जिलों में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, दुकानें खोलने की अनुमति - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में गुरुवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. सरकार ने ऐसे जिलों में शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है, जहां संक्रमण दर 8 फीसदी से कम है. इसके अलावा 31 मई के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को भी नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Chhattisgarh will be lockdown
छत्तीसगढ़ होगा लॉकडाउन

By

Published : May 25, 2021, 7:19 PM IST

Updated : May 25, 2021, 10:42 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कम हो रहे संक्रमण दर को देखते हुए राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात से कुछ विशेष छूट देने का फैसला किया है. जिन जिलों में 8 फीसदी से कम संक्रमण दर है, उन जिलों के बाजारों में दुकान को खोलने की अनुमति दी है. जिन जिलों में 8 फीसदी से कम संक्रमण दर है, उन जिलों के बाजार शाम 5:00 बजे तक खुल सकते हैं.

छत्तीसगढ़ होगा लॉकडाउन

राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टर को आदेश देते हुए कहा है कि 31 मई के बाद प्रदेश में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा. जिन जिलों में 8 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर है, उन्हीं जिलों में लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला कलेक्टर ले सकते हैं. बाकी सभी जिलों को 31 मई के बाद अनलॉक कर दिया जाएगा.

राजधानी रायपुर के अलवा इन जिलों में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू

  • सुकमा में अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
  • बेमेतरा में भी लॉकडाउन के आदेश में बदलाव, अब सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें
  • बिलासपुर में बुधवार से सभी दुकानों और बाजारों को खोलने की छूट, शाम 6 बजे तक होगा बाजार का संचालन
  • दुर्ग में बुधवार से सभी दुकानें, बाजारों और व्यावसायिक संस्थानों को खोलने की छूट , दुर्ग में शराब दुकानें रात 8 बजे तक होंगी संचालित

इसलिए शुरू हुई अनलॉक प्रक्रिया

  • संक्रमण दर 8 फीसदी से कम
  • रिकवरी रेट 92 फीसदी से ऊपर पहुंचा
  • हर दिन मौत के आंकड़े 100 से कम

राजधानी के 11 बड़े बाजार अनलॉक

राजधानी रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में शाम 5:00 बजे तक बाजारों को खोल दिया गया है. रायपुर के 11 बड़े बाजार यानी गोल बाजार, मालवीय रोड, रवि भवन, बंजारी मार्केट, लाल गंगा कॉम्पलेक्स, जय राम कंप्यूटर्स, सदर बाजार, पंडरी कपड़ा बाजार, बूढ़ा तालाब से लेकर लाखे नगर, एमजी रोड, गुढ़ियारी बाजार को शाम 5:00 बजे तक खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. पिछली बार आदेश में ऑडी-इवन की तर्ज पर दुकानों को खोलने के आदेश दिए गए थे. अब सभी दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं.

एक महीने बाद धमतरी 16 मई से होगा अनलॉक, सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें

मॉल खुले, लेकिन बंद रहेंगे सिनेमाघर

31 मई के बाद प्रदेश में मॉल को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है. 31 मई के बाद शाम 6:00 बजे तक बाजार खुले रह सकते हैं. शाम 6:00 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. होटल और रेस्टोरेंट में अभी भी होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है. होम डिलीवरी के माध्यम से ही लोग ऑर्डर मंगा सकते हैं. सिनेमा हॉल और थिएटर बंद रहेंगे. होटल को शादी समारोह आयोजन करने की इजाजत होगी, लेकिन शर्तों के साथ. इसके लिए गाइडलाइन कलेक्टर तय करेंगे.

25 जिलों में पॉजिटिविटी दर 5.64 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में औसत पॉजिटिविटी दर 5.64 प्रतिशत है, जो बीते दो महीने में सबसे कम संक्रमण दर है. छत्तीसगढ़ के 25 जिलों में पॉजिविटी दर 2 प्रतिशत से 8 प्रतिशत के बीच है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है. इसपर नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा उठाए जा रहे प्रभावी कदमों से पॉजिविटी दर में दिन-ब-दिन गिरावट आ रही है. अभी छत्तीसगढ़ की पॉजिटिविटी दर घटकर 5.64 प्रतिशत पर पहुंच गई है. पिछले दो महीने के दौरान यह संक्रमण का सबसे निम्न दर है. पिछली बार 24 मार्च को पॉजिटिविटी दर 5.64 प्रतिशत थी. अभी प्रदेश के 28 में से 25 जिलों में संक्रमण की दर 2 प्रतिशत से 8 प्रतिशत के बीच है.

रायपुर में लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के तहत खुले बाजार, उमड़ी लोगों की भीड़

कहां कितनी संक्रमण दर ?

  • कांकेर, नारायणपुर, सुकमा में पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत
  • दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत
  • कोरबा और सरगुजा में 4 प्रतिशत
  • रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जशपुर में 5 प्रतिशत
  • बालोद, बलौदा बाजार-भाटापारा, मुंगेली, बस्तर और दंतेवाड़ा में 6 प्रतिशत
  • कोंडागांव में पॉजिटिविटी दर 7 प्रतिशत
  • गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरिया और बलरामपुर-रामानुजगंज में 8 प्रतिशत
Last Updated : May 25, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details