रायपुर: रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. रायपुर में आज शाम अर्थात 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक पूरे जिले को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. लॉकडाउन से ठीक पहले प्रदेश भर के तमाम होलसेल बाजारों में जमकर भीड़ देखने को मिली है. ETV भारत ने फल बाजार का जायजा लिया है.
लंबे रुट से आ रही फलों को लेकर परेशानी ज्यादा
राजधानी की बात की जाए तो प्रदेश का सबसे बड़ा फल मार्केट लालपुर में ही है. छत्तीसगढ़ में फल व्यापार पूरी तरह से दूसरे राज्यों पर ही निर्भर है. फल बाजार की 80% से ज्यादा आवक दूसरे राज्य से होती है. ऐसे में फल मार्केट में लॉकडाउन का असर काफी देखने को मिल रहा है. मौके पर पहुंचने पर फल व्यापारियों ने अपनी तकलीफों को बयां किया है.
कोरोना से मौत, वैक्सीनेशन को लेकर आमने-सामने हर्षवर्धन और सिंहदेव
लॉकडाउन लगने से कच्चे माल पर असर दिखेगा. ऐसे में फल देश के तमाम राज्यों से होकर छत्तीसगढ़ आता है. सेव और अंगूर जैसे फल महाराष्ट्र, हिमाचल और कश्मीर से आते हैं. इतने लंबे रूट से गाड़ी आने में 3 से 4 दिन का समय लग जाता है. लॉकडाउन लगने से पहले व्यापारियों को केवल 2 दिन का ही समय मिला. ऐसे में जो गाड़ी निकल गई है. उनके आने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई. कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए कई गाड़ी माल वापस भेजा गया है.