रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई जिलों में दोबारा लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. रायपुर जिला कलेक्टर ने हालातों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. वहीं रायगढ़, बीजापुर और कांकेर में भी लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. बता दें रायगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. रायपुर में अब 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है. पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले रायपुर में कम हुए हैं. हालांकि मौत के मामलों में कोई कमी नहीं आई है.
इन जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन
- रायपुर में 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा
- बीजापुर में लॉकडाउन 12 मई तक बढ़ाया गया
- सूरजपुर में 15 मई रात 12 बजे तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
- बेमेतरा में 17 मई सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा लॉकडाउन
- जशपुर में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा
- रायगढ़ 16 मई तक लॉक
- कांकेर में 15 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
- धमतरी 15 मई तक हुआ लॉक
- दुर्ग में 17 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
- बिलासपुर में 15 मई तक लॉकडाउन
- बस्तर में 16 मई रात 12 बजे तक टोटल लॉकडाउन
- बलरामपुर जिले में 15 मई रात 12 बजे तक लॉकडाउन
- महासमुंद जिले में भी 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
- बलौदाबाजार जिले में भी विशेष छूट के साथ 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ गया है.
- सरगुजा में 15 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
- सुकमा में भी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
- दंतेवाड़ा में भी 16 मई तक लॉकडाउन एक्सटेंड कर दिया गया.
- गौरेला पेंड्रा मरवाही में 15 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा लॉकडाउन
- कोरबा में 17 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाई गई लॉकडाउन की मियाद
बीजापुर में लॉकडाउन 12 मई तक बढ़ा
बीजापुर में 12 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. कलेक्टर ने मंगलवार को लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया. इस दौरान कड़ाई से कोविड गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
रायपुर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी नहीं लगी वैक्सीन, लोगों ने राज्य सरकार को कोसा