रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ रही है. पहले दुर्ग में लॉकडाउन लगाना पड़ा. अब राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद में भी कोरोना केस और मरीजों की मौत के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है.
कोरबा जिले में दुकानों के खुले रहने का समय घटा दिया गया है. नए आदेश के मुताबिक सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही दुकानें खुली रह सकेंगी.
राजधानी रायपुर में शुक्रवार से लॉकडाउन
राजधानी रायपुर में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल शाम छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सब्जी मंडी और राशन दुकानें भी बंद रहेंगी. फल, सब्जी और राशन खरीदने के लिए गुरुवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी.
3 जिले में 10 अप्रैल से लॉकडाउन
राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद में भी 10 अप्रैल शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है.
राजनांदगांव में 10 अप्रैल से कंप्लीट लॉकडाउन
आखिर क्यों लगाना पड़ा लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. लगातार एक्टिव केस की बढ़ती संख्या और कोरोना मरीजों की बढ़ती मौत की वजह से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.
रोड सेफ्टी मैच बना बड़ी वजह!
मार्च के महीने में राजधानी रायपुर में हुए रोड सेफ्टी मैच के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लोग बगैर मास्क लगाए मैच देखने पहुंचे. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया.