रायपुर: राजधानी में लॉकडाउन 6 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर ने किराना सामान की होम डिलेवरी करने के आदेश में कोई संशोधन नहीं किया है. वहीं इस बार मटन-चिकन और मछली व्यापारियों को भी होम डिलेवरी करने की अनुमति दी गई है. हालांकि इस दौरान शहर की हर शराब दुकान बंद रहेगी.
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक दूध मिलेगा. होटल या रेस्टोरेंट से सुबह 6 से रात 8 बजे तक सिर्फ ऑनलाइन फूड एप से ऑर्डर किए जा सकेंगे. अगर मेडिकल एमरजेंसी हो तो बैंक से से लेन-देन होगा. बैंक सुबह 10 से 1 बजे तक खुलेंगे. सरकारी काम, राशन दुकान, मजदूरों की पेमेंट के लिए बैंक लॉकडाउन के दौरान भी सेवाएं देंगे.सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक किराना सामान की होम डिलीवरी की जाएगी. बिना किराना दुकान खोलें सामान की होम डिलीवरी करनी होगी.
एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण, तैयारी तेज
तीसरी बार बढ़ा लॉकडाउन