छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट : छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया है. कलेक्टर जिले में स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला ले सकेंगे. जिन जिलों में 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है वहां आगामी 6 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा.

Lockdown extended in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ा

By

Published : Jul 27, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 9:31 PM IST

रायपुर : कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम हाउस में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में लॉकडाउन को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमण बढ़ने की बात मानी है. इसके बाद सर्वसम्मति से 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर को निर्देशित करने का फैसला लिया गया है. लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है, ऐसे में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सभी ने सहमति जताई है. रायपुर और दुर्ग कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है, अस्पतालों में बेड की आवश्यकता की भी समीक्षा की गई.

कलेक्टर जिले की स्थिति के अनुसार लॉकडाउन का समय समाप्त भी कर सकते है. बैठक के बाद केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि मंत्रिमंडल के सभी साथियों के साथ बैठक हुई, कोविड-19 से निपटने के लिए और आवश्यक व्यवस्था और क्या हो सकती है, इन सभी विषय पर समीक्षा की गई. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अवगत कराया कि प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं जिसे रोकने के लिए जरूरी उपायों पर चर्चा की गई.

पढ़ें-अगस्त में सिप्ला ला रही 68 रुपये में कोरोना की दवा, मिली मंजूरी

कलेक्टर ले सकेंगे फैसला

जहां 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया था अब वहां लॉकडाउन बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है. इन जिलों में आगामी 6 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टर को लॉकडाउन के फैसले का जिम्मा दिया गया है. स्ठिति को देखते हुए कलेक्टर जिले में लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकेंगे.

Last Updated : Jul 27, 2020, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details