रायपुर:बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर सप्रे स्कूल और दानी स्कूल के मैदान को छोटा किए जाने को लेकर लगातार विवाद जारी है. दो दिन पहले रातों-रात बाउंड्री वॉल तोड़ने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. नगर निगम के रातों रात बाउंड्री वॉल तोड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए.
सरकार बचपन के साथ कर रही खिलवाड़
बीजेपी नेता वीरेंद्र पांडे ने कहा कि नगर निगम अन्यायपूर्ण काम कर रही है. शहरवासियों का कहना है कि सरकार बचपन के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि ये वो मैदान है, जहां स्वतंत्रता संग्राम आंदोलनों की योजनाएं बनाई गई थीं. राज्य का पहला आगाज भी सप्रे मैदान में ही किया गया था.
पढ़ें- रायपुर: बिना नोटिस के तोड़े गए घर, पीड़ित ने लगाया ग्राम पंचायत प्रतिनिधि पर आरोप
स्थानीय लोगों से नहीं लिया गया सुझाव
दानी स्कूल की पूर्व छात्रा ने कहा कि यहां ना केवल मैदान छोटा किया जा रहा है, बल्कि 7 कक्षाएं भी तोड़ी गई हैं. इसके बाद इस जगह का बाजारीकरण किया जाएगा. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए लोगों का सुझाव नहीं लिया गया है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे लगातार विरोध करते रहेंगे, अगर उन्हें जेल जाना पड़े तो भी वे जाएंगे, साथ ही मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी किया जाएगा.