रायपुर:वर्ल्ड लिवर डे 19 अप्रैल हर साल दुनिया भर में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है लिवर से संबंधित होने वाली समस्याओं और बीमारियों के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाना. लिवर हमारे शरीर का एक बहुत ही कांप्लेक्स आर्गन है. लिवर का काम शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने, खाने को डाइजेस्ट करने और शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने का होता है. यही कारण है कि लिवर को स्वस्थ बनाए रखना बेहद ही जरूरी होता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की वेबसाइट में दर्ज आंकड़ों के हिसाब से भारत में लिवर की बीमारी मौत का 10वां सबसे कामन कारण है.
लिवर करता है पंच सौ से ज्यादा फंक्शन्स:लिवर हमारे शरीर के सबसे ज्यादा महत्वपूरण अंगों में से एक है. लिवर में पांच सौ ज्यादा तरह के फंक्शन्स होते हैं. लिवर शरीर के लिए जरूरी न्यूट्रिएंट्स जो जमा कर के रखता है. शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है. खाने को डाइजेस्ट करने में मदद करता है. शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है. अगर लिवर में किसी भी तरह की दिक्कत आती है, तो अपने आप ही इसका दुष्प्रभाव पाचन तंत्र, किडनी, फेफड़े, हर्ट और दिमाग के फंक्शन्स पर पड़ता है.