छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: इस्पात गोदावरी फैक्ट्री में हादसे की लाइव तस्वीरें, दिख रही लापरवाही - LIVE VIDEO

हादसे की एक लाइव तस्वीर भी सामने आई है. दिल दहला देने वाली इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि कारखाना में मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे.

इस्पात गोदावरी फैक्ट्री में हादसे की लाइव तस्वीरें, दिख रही लापरवाही

By

Published : May 7, 2019, 7:55 AM IST

रायपुरः सिलतरा औधोगिक क्षेत्र में हीरा ग्रुप की इस्पात गोदावरी फैक्ट्री में रविवार को एक हादसे में बिहार के एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं कई अन्य घायल हो गए थे. बीती रात मृतक और घायलों के परिजनों को आर्थिक मदद के रूप में मुआवजा राशि दी गई.

वहीं मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा देर रात तक ग्रामीणों के साथ संघर्ष करती दिखी थी, जिसपर फैक्ट्री प्रबंधन ने उनकी मांगों को मानते हुए मृतक के परिजनों को बीस लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा राशि देने का फैसला किया था.

लाइव तस्वीरें आई सामने
हादसे की एक लाइव तस्वीर भी सामने आई है. दिल दहला देने वाली इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि कारखाने में मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे. मजदूरों के पास न तो हेलमट थी और न ही सुरक्षा जैकेट. इसी वजह से इस हादसे में ज्यादा नुकसान हुआ है. तस्वीरों में ये भी दिख रहा है कि किस तरह असुरक्षित वातावरण में मजदूर अपनी जान की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details