रायपुरः सिलतरा औधोगिक क्षेत्र में हीरा ग्रुप की इस्पात गोदावरी फैक्ट्री में रविवार को एक हादसे में बिहार के एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं कई अन्य घायल हो गए थे. बीती रात मृतक और घायलों के परिजनों को आर्थिक मदद के रूप में मुआवजा राशि दी गई.
LIVE VIDEO: इस्पात गोदावरी फैक्ट्री में हादसे की लाइव तस्वीरें, दिख रही लापरवाही - LIVE VIDEO
हादसे की एक लाइव तस्वीर भी सामने आई है. दिल दहला देने वाली इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि कारखाना में मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे.
वहीं मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा देर रात तक ग्रामीणों के साथ संघर्ष करती दिखी थी, जिसपर फैक्ट्री प्रबंधन ने उनकी मांगों को मानते हुए मृतक के परिजनों को बीस लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा राशि देने का फैसला किया था.
लाइव तस्वीरें आई सामने
हादसे की एक लाइव तस्वीर भी सामने आई है. दिल दहला देने वाली इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि कारखाने में मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे. मजदूरों के पास न तो हेलमट थी और न ही सुरक्षा जैकेट. इसी वजह से इस हादसे में ज्यादा नुकसान हुआ है. तस्वीरों में ये भी दिख रहा है कि किस तरह असुरक्षित वातावरण में मजदूर अपनी जान की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं.