छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू का असर, प्रदेशभर में पसरा सन्नाटा - छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू

live update on janta curfew in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू

By

Published : Mar 22, 2020, 8:44 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 5:23 PM IST

17:16 March 22

बिलासपुर में जनता कर्फ्यू का असर

जनता कर्फ्यू का असर पूरे बिलासपुर में दिखाई पड़ रहा

बिलासपुर: रविवार को घोषित जनता कर्फ्यू का असर पूरे जिले में दिखाई पड़ रहा है. सुबह से ही मुख्य मार्ग सहित चौक-चौराहे वीरान नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयास के तौर पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू घोषित किया गया था. 

17:09 March 22

(COVID-19) के खिलाफ शुरू हुई जंग में अंबिकापुर की जनता शत प्रतिशत केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है.

अंबिकापुर की जनता शत प्रतिशत केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ

सरगुजा:कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ शुरू हुई जंग में अंबिकापुर की जनता शत प्रतिशत केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद रविवार 22 मार्च को पूरा शहर बंद है. मेडिकल सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थान बंद है. पुलिसकर्मी हर चौक-चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात हैं.

16:58 March 22

दुर्ग-भिलाई के तमाम बाजार पूरी तरह बंद

दुर्ग-भिलाई के तमाम बाजार पूरी तरह बंद

दुर्ग: कोरोना से लड़ाई के लिए देश के साथ दुर्ग-भिलाई के लोग भी पूरी तरह तैयार हैं. सुबह से ही लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन करते दिख रहे हैं. दुर्ग-भिलाई के तमाम बाजार पूरी तरह बंद हैं. केवल जरूरी सामानों की दुकानें ही खुली हुई हैं. 

12:20 March 22

जनता कर्फ्यू के दौरान रायपुर के सबसे व्यस्त सड़कों का नजारा

रायपुर के पंडरी बस स्टैंड और जयस्तंभ चौक का नजारा

आम दिनों में  जिन जगहों पर जाम की स्थिति बनी होती थी. वह स्थान पूरी तरह खाली पड़ा हुआ है. रायपुर के जयस्तंभ चौक पर इस वक्त तक सैकड़ों गाड़ियां देखने को मिल जाती थी, लेकिन जनता कर्फ्यू की वजह से इस जगह पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वही पंडरी का बस स्टैड भी खाली है. 

12:18 March 22

सफाई कर्मचारियों ने की शहर की सफाई

नालियों में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करते कर्मचारी

राजधानी रायपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है. निगम के सफाई कर्मचारियों ने सभी सार्वजनिक स्थानों की सफाई करने के बाद नालियों में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया है. 

10:17 March 22

कवर्धा में जनता कर्फ्यू

कवर्धा में जनता कर्फ्यू का असर

कवर्धा जिले में जनता कर्फ्यू का असर साफ नजर आ रहा है. शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी दुकानों के शटर गिरे हुए हैं. 

10:08 March 22

मुंगेली और जगदलपुर में दिखा जनता कर्फ्यू का असर

बस्तर में जनता कर्फ्यू का असर
  • मुंगेली में जनता कर्फ्यू का असर साफ देखने को मिल रहा है. जिले की सभी दुकानें बंद है. वहीं सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.लोरमी,पथरिया और सरगांव इलाके के मार्केट में पूरी तरह से सभी दुकाने बंद नजर आ रहे है.
  • बस्तर में भी सुबह से ही जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है, जिले की सभी व्यापारियों ने बाजार दुकानें बंद कर दी है. रविवार को शहर में मुख्य बाजार होने के बावजूद सभी लोगों ने इस बंद का समर्थन किया है. टाउन एरिया के साथ शहर के अंदरूनी इलाके और अन्य निचली बस्तियों में जनता कर्फ्यू को समर्थन देते हुए लोग घरों के अंदर हैं.  शहर के मुख्य संजय मार्केट से लेकर ,चांदनी चौक, पावर हाउस चौक, गुरु गोविंद सिंह चौक और मेन रोड, कोतवाली चौक पूरी तरह से सुनसान नजर आ रही है.

09:57 March 22

जनता कर्फ्यू का बेमेतरा में दिखा असर

जनता कर्फ्यू को लेकर बेमेतरा शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर के बस स्टैंड से लेकर सभी मुख्य सड़क और बाजार वीरान है. मेडिकल स्टोर को छोड़कर कोई भी दुकान और प्रतिष्ठान बंद है. 

08:41 March 22

कांकेर में दिखा असर

कांकेर में जनता कर्फ्यू

कांकेर में जनता कर्फ्यू का अच्छा-खासा असर दिख रहा है. जिला मुख्यालय समेत, पखांजुर, बड़गांव में पूरी तरह से दुकानें बन्द, सड़कें सूनी हैं, पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. 

07:36 March 22

छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू का असर, राजधानी की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

रायपुर में जनता कर्फ्यू

राजधानी रायपुर में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. सभी दुकानों के बाहर सरकारी आदेश की कॉपी लगी हुई दिखाई दे रही है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details