अजीत जोगी की हालत स्थिर बनी हुई हैं. डाक्टर्स ने जानकारी दी कि उनका हिमो डायानामिकली अभी स्थिर हैं. बुधवार की रात अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद आज कोई क्रिटिकल इवेंट नहीं हुआ है.
अजीत जोगी की हालत स्थिर, खतरा बरकरार - रायपुर न्यूज
20:51 May 28
अजीत जोगी की हालत स्थिर
11:23 May 28
अजीत जोगी की हालत स्थिर, लेकिन अब भी कोमा में पूर्व सीएम
रायपुर : बुधवार की रात 11 बजे अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया था. जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि उनका हार्ट रेट अब नियत्रंण में है. डॉक्टर्स लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि डॉक्टर्स के अथक प्रयासों से अजीत जोगी के हृदय की गति वापस आ गई है.उनका हिमो डायानामिकली अभी स्थिर हैं. हालांकि वे अब भी कोमा में हैं, उन्हें वेंटिलेटर के जरिए सांस दी जा रही है.
08:58 May 28
अजीत जोगी की हालत नाजुक
रायपुर : पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत गंभीर है. देर रात उन्हें फिर कार्डियक अरेस्ट आया था, जिससे उनकी हार्ट रेट और पल्स रेट अनियमित हो गई है.
बुधवार को डॉक्टर्स ने बताया था कि उनका ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, लीवर, किडनी जैसे अंग सामान्य रूप से काम कर रहे थे, हालांकि वे अभी भी कोमा में है. लेकिन बीती रात दूसरी बार दिल का दौरा पड़ने से उनकी हालत और गंभीर हो गई है.
9 मई से चल रहा इलाज
बता दें कि अजीत जोगी को 9 मई को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं. उनके शरीर में हलचल नहीं होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.