पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. उन्हें वेंटीलेटर के जरिए सांस दी जा रही है.
अजीत जोगी की हालत गंभीर, वेंटीलेटर के जरिए दी जा रही सांस - रायपुर न्यूज
20:36 May 17
अजीत जोगी की हालत में कोई सुधार नहीं
11:55 May 17
अजीत जोगी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है
रायपुर : अजीत जोगी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि अजीत जोगी की स्थिति में सुधार के लिए टीसीडी और वीएनएस तकनीकें अपनाई जा रही हैं. फिलहाल,वे कोमा में हैं, उन्हें वेंटीलेटर के जरिए सांस दी जा रही है.
19:54 May 16
अजीत जोगी की हालत में सुधार नहीं, अपनाई जा रही टीसीडी तकनीक
रायपुर : अजीत जोगी की हालत की जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि अजीत जोगी की स्थिति में सुधार के लिए टीसीडी और वीएनएस तकनीकें अपनाई जा रही है. फिलहाल, उनकी हालत जस की तस बनी हुई है.
11:20 May 16
अजीत जोगी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है
रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. रायपुर के निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है. अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी है कि अजीत जोगी अब भी कोमा में है, उन्हें वेंटीलेटर के जरिए सांस दी जा रही है. डॉक्टर्स की टीम उनकी हालत पर लगातार निगरानी बनाए हुए है.
19:04 May 15
पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है, वे कोमा में हैं. उन्हें वेंटीलेटर के जरिए ही सांस दी जा रही है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनका ह्रदय ,ब्लडप्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है.
11:31 May 15
अजीत जोगी की हालत अब भी गंभीर
रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.उनका हृदय ,ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रण में है लेकिन मस्तिष्क में किसी भी प्रकार की हलचल नहीं है. उन्हें वेंटिलेटर के जरिए सांस दी जा रही है.
वहीं अजीत जोगी से लगातार मिलने वालों और उनके चाहने वालों का अस्पताल आना-जाना जारी है. कई नेता, मंत्री और विधायक भी उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं, केंद्रीय मंत्री के साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता भी उनके परिवार के लोगों से फोन के जरिए संपर्क में हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.