छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से नहीं लागू होंगी बिजली की नई दरें

By

Published : Mar 30, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 2:56 PM IST

live update on corona virus in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस

13:35 March 30

सरकार के आदेश के बावजूद निजी अस्पताल में हो रही मेडिकल स्टाफ की छंटनी

रायपुर के निजी अस्पताल पर सरकार के निर्देश का कोई असर नहीं हो रहा है. यहां सरकार के आदेश के बाद भी मेडिकल स्टाफ की छंटनी की जा रही है. अस्पताल के मालिक का नोटिस सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें छंटनी की वजह लॉकडाउन को बताया गया है. 

13:25 March 30

दलदल सिवनी के सैनिटाइजर फैक्ट्री में ड्रग डिपार्टमेंट का छापा

दलदल सिवनी रोड पर सैनिटाइजर की फैक्टरी में ड्रग डिपार्टमेंट ने छापेमार कार्रवाई की है. इंडो जर्मन बायो साइंस नाम से फर्म संचालित है. यहां अवैध रूप से नकली सैनिटाइजर बनाया जाता है. इस फर्म का लाइसेंस भी नहीं है. फर्म के मालिक नीलेश गुप्ता से पूछताछ जारी है. छापेमार कार्रवाई में 5 हजार लीटर से ज्यादा मटेरियल जब्त किया गया है. 

12:39 March 30

छत्तीसगढ़ में 62 हजार से ज्यादा परिवारों को मिलेगा निःशुल्क भोजन

छत्तीसगढ़ में 62 हजार से ज्यादा परिवारों को भोजन और निःशुल्क राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को इस काम के लिए निर्देशित किया है. प्रदेश में संबंधित जिलों में प्रशासन ने 14 हजार 467 व्यक्तियों और 4 हजार 15 परिवारों को निःशुल्क राशन सामग्री वितरित की है. 28 हजार 227 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है. राजधानी रायपुर में 9 हजार व्यक्तियों और 22 हजार परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है.

12:37 March 30

कर्नाटक में फंसे 200 से ज्यादा मजदूर, राज्य सरकार से मांगी मदद

कर्नाटक में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर. मजदूरों ने वीडियो जारी कर राज्य सरकार से मदद मांगी है. कर्नाटक में 200 से ज्यादा मजदूर फंसे हुए हैं. 

12:23 March 30

लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों को वेतन नहीं देने पर स्कूलों पर होगी कार्रवाई

रायपुर के निजी स्कूलों के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत मिली थी, जिसके बाद से निजी स्कूलों के प्रति जिला प्रशासन सख्त हो गया है. कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि लॉकडाउन की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं और उनकी फीस भी जमा नहीं हो रही है, इस वजह से शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. इस पर सख्त रवैया अपनाते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों का वेतन नहीं देने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

10:30 March 30

रिटेल सब्जी बाजार भी साइंस कॉलेज मैदान में हुआ शुरू

कोविड-19 अपडेट

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सैनेटाइज युक्त थोक सब्जी बाजार के साथ ही रिटेल सब्जी बाजार भी साइंस कॉलेज मैदान में शुरू किया गया है. विधायक विकास उपाध्याय सुबह से बाजार पहुंचकर लोगों को जागरूक कर मानक दूरी का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.

10:26 March 30

रायपुर के कोरोना पॉजिटिव युवक पर FIR दर्ज

रायपुर के देवेंद्र नगर निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक पर FIR दर्ज की गई है. युवक पर जानबूझकर लोगों का जीवन संकट में डालने और प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

10:22 March 30

विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 33 पर केस दर्ज

क्वारंटाइन उल्लंघन करने और विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 33 अपराध दर्ज किए हैं. 

जिलेवार दर्ज अपराध-

  • रायपुर -1
  • गरियाबंद -2
  • धमतरी -1
  • महासमुंद -1
  • बलौदाबाजार -3
  • दुर्ग -6
  • बेमेतरा -1
  • बालोद -1
  • बिलासपुर -5
  • मुंगेली -1
  • रायगढ़ -1
  • जांजगीर-चाम्पा -1
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -1
  • सरगुजा -1
  • कोरिया -1
  • सूरजपुर-2
  • बस्तर -1
  • कोंडागांव -2
  • बीजापुर -1

09:07 March 30

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या स्थिर, सातों मरीजों का इलाज जारी

कोविड-19 अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 7 है. इनमें से 4 रायपुर, एक बिलासपुर, एक भिलाई और एक राजनांदगांव से हैं. देशभर में कुल 1024 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 96 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

07:27 March 30

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से नहीं लागू होंगी बिजली की नई दरें

राज्य की बिजली कंपनियां वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए टैरिफ याचिकाएं दायर की हैं. लॉकडाउन की वजह से इन याचिकाओं पर सुनवाई नहीं हो पाई है. इस वजह से अगले टैरिफ आदेश के जारी होते तक सभी कंपनियां उपभोक्ताओं से वर्तमान दरों पर ही बिलिंग करेंगी.

Last Updated : Mar 30, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details