मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव ने लगभग 38132 वोटो से जीते हासिल की है. मरवाही में जीत के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है.
मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव 37 हजार से ज्यादा वोटों से जीते - मरवाही उपचुनाव
17:11 November 10
17:01 November 10
19वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 34377 मतों से आगे
मरवाही उपचुनाव के 19वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 34377 मतों से आगे.
कांग्रेस के केके ध्रुव को मिले 76209 वोट
भाजपा के गंभीर सिंह को मिले 41832 वोट
16:44 November 10
18वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 32175 मतों से आगे
मरवाही उपचुनाव के 18वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 32175 मतों से आगे.
कांग्रेस के केके ध्रुव को मिले 71856 वोट
भाजपा के गंभीर सिंह को मिले 39681 वोट
16:27 November 10
17वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 29121 मतों से आगे
मरवाही उपचुनाव के 17वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 29121 मतों से आगे.
कांग्रेस के केके ध्रुव को मिले 67033 वोट
भाजपा के गंभीर सिंह को मिले 37912 वोट
16:09 November 10
16वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 27606 मतों से आगे
मरवाही उपचुनाव के 16वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 27606 मतों से आगे.
कांग्रेस के केके ध्रुव को मिले 62860 वोट
भाजपा के गंभीर सिंह को मिले 35254 वोट
15:48 November 10
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लगाए ठुमके
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाते मरवाही के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी जमकर लगाए ठुमके.
15:42 November 10
15वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 27079 मतों से आगे
मरवाही उपचुनाव के 15वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 27079 मतों से आगे.
कांग्रेस के केके ध्रुव को मिले 59376 वोट
भाजपा के गंभीर सिंह को मिले 32297 वोट
15:34 November 10
14वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 25739 मतों से आगे
मरवाही उपचुनाव के 14वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 25739 मतों से आगे.
कांग्रेस के केके ध्रुव को मिले 55879 वोट
भाजपा के गंभीर सिंह को मिले 30140 वोट
15:10 November 10
13वें राउंड की गिनती में कांग्रेस 22851 वोट से आगे
मरवाही उपचुनाव के 13वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 22851 मतों से आगे.
कांग्रेस के केके ध्रुव को मिले 51336 वोट
भाजपा के गंभीर सिंह को मिले 28485 वोट
15:01 November 10
12वें राउंड की गिनती में कांग्रेस 20311 वोट से आगे
मरवाही उपचुनाव के 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 20311 मतों से आगे.
कांग्रेस के केके ध्रुव को मिले 47221 वोट
भाजपा के गंभीर सिंह को मिले 26910 वोट
14:45 November 10
11वें राउंड की गिनती में कांग्रेस 19539 वोट से आगे
11वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 19539 वोट से आगे. कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर केके ध्रुव को 43356 और भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह को 23817 मत.
14:24 November 10
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मरवाही उपचुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रमन सिंह ने कहा कि अखिरी रिजलट आते-आते स्थिती सुधरेगी और कांग्रेस को जनता नकार देगी
14:09 November 10
दसवें राउंड में कांग्रेस 19876 वोट से आगे
दसवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 19876 वोट से आगे. कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव को 40128 और भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह को 20342 मत.
12:57 November 10
नौवें राउंड में कांग्रेस 19987 वोट से आगे, 1690 नोटा
आठवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 19987 वोट से आगे. कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव को 37106 और भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह को 3592 मत.
नोटा 1690
12:57 November 10
आठवें राउंड में भी कांग्रेस 19759 मतों से आगे
मरवाही उपचुनाव के आठवें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 19759 मतों से आगे.
कांग्रेस के केके ध्रुव को मिले 34771 वोट
भाजपा के गंभीर सिंह को मिले 15012 वोट
12:36 November 10
सातवें राउंड में भी कांग्रेस 17390 मतों से आगे
मरवाही उपचुनाव के सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 17390 मतों से आगे.
कांग्रेस के केके ध्रुव को मिले 30064 वोट
भाजपा के गंभीर सिंह को मिले 12674 वोट
11:56 November 10
छठवें राउंड में भी कांग्रेस आगे
मरवाही उपचुनाव के छठवें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 14676 मतों से आगे.
कांग्रेस के केके ध्रुव को मिले 26183 वोट
भाजपा के गंभीर सिंह को मिले 11507 वोट
11:22 November 10
पांचवे राउंड में भी कांग्रेस आगे
मरवाही उपचुनाव के पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 5472 वोट मिले है. वहीं भाजपा को 1314 मत मिले.
कांग्रेस 13904 वोटो से आगे
कांग्रेस के केके धुव्र को अब तक 23433 मत मिले
भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह 9529 मत मिले.
10:58 November 10
कांग्रेस 7989 मतों से आगे
अब तक कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव को मिले 16253 और भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह को 8245 वोट मिले. चौथे राउंड तक कुल मिलाकर कांग्रेस, भाजपा से 7989 मतों से आगे.
10:54 November 10
चौथे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव आगे
मरवाही उपचुनाव: चौथे राउंड में कांग्रेस के डॉ केके धुव्र को 4,993 वोट.
भाजपा के डॉ गंभीर सिंह को 1,711 वोट.
कांग्रेस के डॉ केके धुव्र 3,282 वोट से आगे.
चौथे राउंड में भी बढ़त बनाए हुए.
10:28 November 10
तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 6500 वोट से आगे
मरवाही उपचुनाव के तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 6500 वोट से आगे चल रही हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे राउंड की गिनती के बाद 12971 वोट मिले, वहीं भाजपा को 6534 मत मिले.
10:23 November 10
अब तक के नतीजे में कांग्रेस 6 हजार 500 वोट से आगे
अब तक के नतीजे में कांग्रेस 6 हजार 500 वोट से आगे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव को 12971 वोट मिले है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी गंभीर सिंह को 6534
10:00 November 10
दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव 3664 वोट से आगे
दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव 3664 वोट से आगे. कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव को 8520 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह को 4856 वोट मिले. वहीं 310 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
09:43 November 10
मरवाही उपचुनाव: नतीजों में कांग्रेस को बढ़त
मरवाही उपचुनाव: 4,135 वोट कांग्रेस के डॉ केके धुव्र को.
2,375 वोट भाजपा के डॉ गंभीर सिंह को
1,760 वोटों से कांग्रेस आगे.
97 वोट नोटा को.
09:22 November 10
मैं खुद हर राउंड की काउंटिंग पर नजर रखूंगा: अमित जोगी
अमित जोगी ने ट्वीट कर निवेदन किया है कि कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के मतों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों के वोटों की भी अलग से सूची बनाई जाए, ताकि इन वोटों को निर्वाचन अधिकारी कांग्रेसी प्रत्याशी के वोटों में चाहकर भी न जोड़ सकें. अमित जोगी ने कहा कि मैं खुद हर राउंड की काउंटिंग पर नजर रखूंगा.
09:11 November 10
अमित जोगी ने कांग्रेस पर लगाया धांधली करने का आरोप
छत्तीसगढ़ की एकमात्र हाई प्रोफाइल मरवाही सीट पर मतगणना जारी है. अमित जोगी ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर मतगणना के दौरान धांधली करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस के आला नेताओं ने देर रात निर्वाचन अधिकारी के साथ GGP और अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के वोटों को अपने पक्ष में मतगणना में जोड़ने की रणनीति बनायी है.
09:05 November 10
मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव 2200 मतों से आगे
मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव 2200 मतों से आगे.
08:38 November 10
PCC उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने की ईटीवी भारत से बातचीत
pcc उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने ETV भारत से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मरवाही में कांग्रेस की जीत पक्की है. मरवाही शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मरवाही अमुसुचित जनजाती का इलाका है जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28वां जिला घोषित किया और इसका असर चुनाव के दौरान भी दखने को मिला है.
सरकार के इस फैसले से जनता खुश है और वो मरवाही में कांग्रेस को ही चुनेगी. लोगों को भरोसा है कि मरवाही में कांग्रेस की जीत के बाद जिले का विकास होगा.
08:28 November 10
भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह ने ETV भारत से की बातचीत
मरवाही से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह ने ETV भारत से बातचीत में कहा है कि अगर वे जीतते हैं और विधायक बनते हैं तो शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों पर ध्यान देंगे. गंभीर सिंह ने कहा कि अब जनता का फैसला है कि वो किसे चुनती है. उन्होंने अपना काम किया है. डॉक्टर गंभीर सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव हैं.
08:28 November 10
मतगणना शुरू
छत्तीसगढ़ की एकमात्र हाई-प्रोफाइल मरवाही सीट पर मतगणना शुरू
06:13 November 10
मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव 37 हजार से ज्यादा वोटों से जीते
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:छत्तीसगढ़ की एकमात्र हाई-प्रोफाइल मरवाही सीट पर आज फैसला आ रहा है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. उपचुनाव की मतगणना को लेकर सारी तैयारियां चाक-चौबंद हैं. सबसे पहले डाक मत्र पत्रों की गिनती होती है. इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती होती है.
कोरोना के देखते हुए प्रशासन ने विशेष सावधानी बरती है. 20 राउंड में होने वाले मतगणना के परिणामों में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. प्रेक्षक के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मतगणना स्थल पर काउंटिंग की निगरानी कर रहे हैं.
सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफी चौकस है. कोरोना काल को देखते हुए मतगणना में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ईवीएम मशीन उठाने वाले कर्मियों को भी हैंड ग्लब्स और मास्क दिए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. बिना पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल में नहीं घुस पाएगा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल के साथ फायर ब्रिगेड की टीम को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा मतगणना के दौरान हर राउंड की जानकारी पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर के साथ मीडिया सेंटर भी बनाया गया है. जिसमें समय-समय पर अधिकारी परिणामों और गणना से मिले रिजल्ट की सूचना देते रहेंगे.
20 राउंड में काउंटिंग
छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट मरवाही पर सभी पार्टियों और प्रदेश की जनता की निगाहें है.
- कांग्रेस, बीजेपी को मिलाकर कुल 8 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला.
- 286 मतदान केंद्रों में कुल पड़े 1 लाख 48 हजार 986 मतों की गणना की जानी है.
- मतगणना के लिए चार हॉल तैयार किए गए हैं. जिनमें पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी.
- हॉल में तीन टेबल बनाए गए हैं. वहीं ईवीएम मशीनों से मत की गणना के लिए 3 हाल में 6-4-4 की संख्या में कुल 17 टेबल हैं.
- 20 राउंड में गिनती होनी है. अंतिम राउंड आंशिक होगा इसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी.