रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए बुरी खबर है. छत्तीसगढ़ में एक साथ कोरोना के 14 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं. 8 संक्रमित दुर्ग और 6 कवर्धा के रहने वाले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है. सभी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि रायपुर एम्स ने की है. इसी के साथ सभी संक्रमितों को रायपुर के एम्स में भर्ती कराने के लिए भेज दिया गया है.
COVID19 UPDATE: छग में 14 नए मरीज, कुल एक्टिव केस 21, आज से खुलेंगी शराब दुकानें - raipur aiims
20:11 May 03
14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 21
13:42 May 03
4 मई को उठेगा शराब दुकानों का शटर
लंबे लॉकडाउन के बाद प्रदेश में शराब दुकाने खुलेंगी. 4 मई शराब दुकानों का शटर उठेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए है. दुकान संचालकों और ग्राहकों को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करना पड़ेगा.
12:11 May 03
सेना ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान
एम्स में कोरोना योद्धाओं पर 100 फीट ऊपर से तरीबन 10 मिनट तक हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई. वायुसेना के जवान आज पूरे देश के कोरोना वारियर्स पर फूलों की वर्षा कर रहे है. सेना ने इन फ्रंट लाइन वारियर्स को सम्मानित करने के लिए हेलिकॉप्टर की सहायता से फूल बरसाए.
09:02 May 03
COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 7
छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 43 कोरोना के मरीज पाए गए हैं. इनमें से 36 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में कुल 7 एक्टिव केस है, जिनका इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है. रायपुर से एक और 6 मरीज सूरजपुर से हैं. केंद्र सरकार ने देश के सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है. प्रदेश के लिए राहत की खबर ये है कि यहां 25 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं. राजधानी रायपुर रेड और कोरबा ऑरेंज जोन में है.