बलौदाबाजार में मंगलवार को 103 नए कोरोना मरीजों (103 new corona patient) की पहचान हुई है. जिले में कोरोना के आंकड़ों में कमी देखी जा रही है. मंगलवार को जिले में एक भी कोरोना मरीज की मौत दर्ज न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत, पॉजिटिविटी रेट 3.2% पर पहुंचा - छत्तीसगढ़ में कोरोना केस कितने हैं
13:05 June 02
बलौदाबाजार में मिले 103 नए कोरोना मरीज, एक भी मौत नहीं
13:05 June 02
कोरबा Unlock: होटल, क्लब और बार 10 बजे तक खुलेंगे
कोरबा में अनलॉक (unlock in korba) का नया आदेश मंगलवार को जारी किया गया. जिसके तहत चौपाटी, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हाॅल और पर्यटन स्थल अब भी बंद रहेंगे. वहीं रविवार को पूर्ण लाॅकडाउन (total lockdown on sunday) रहेगा.
13:04 June 02
खाली बेड की ले सकते हैं जानकारी
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में मिलाकर कुल 32,566 बेड हैं. वहीं रायपुर में कुल 3,128 ऑक्सीजन बेड हैं. 800 आईसीयू बेड हैं और 552 एचडीयू बेड हैं.
13:01 June 02
रायपुर के अस्पतालों में 2 हजार 699 ऑक्सीजन बेड खाली
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32,566 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 11,359 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 8,425 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16,597 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13,767 |
टोटल एचडीयू बेड | 1,644 |
खाली एचडीयू बेड | 953 |
टोटल आईसीयू बेड | 2,911 |
खाली आईसीयू बेड | 1,443 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1,101 |
खाली वेंटिलेटर | 415 |
टोटल बेड अवेलेबल | 24,139 |
COVID 19 WEEKLY REPORT: मई के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ में घटे कोरोना केस
रायपुर में इतने बेड खाली
बेड | टोटल | फुल | खाली |
नॉर्मल बेड | 1994 | 94 | 1900 |
ऑक्सीजन बेड | 3128 | 429 | 2699 |
एचडीयू बेड | 552 | 48 | 504 |
आईसीयू बेड | 800 | 144 | 656 |
वेंटिलेटर बेड | 455 | 173 | 282 |
13:00 June 02
संविदा नर्सिंग कर्मियों ने नौकरी से निकाले जाने के विरोध में दुर्ग कलेक्ट्रेट का किया घेराव
कोरोना वायरस संक्रमण घटते ही दुर्ग में संविदा नर्सिंग कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. नर्सिंग कर्मचारी इसका भारी विरोध कर रहे हैं. निकाले गए सभी नर्सों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया.
12:27 June 02
धमतरी में 13 जून तक बढ़ा लाॅकडाउन
धमतरी में 13 जून तक लॉकडाउन बढ़ा (lockdown extended) दिया गया है. इस दौरान शर्तों के साथ लगभग सभी दुकानों को शाम 6 बजे तक खोलने की छूट दे दी गई है, साथ ही ठेलों में घूम-घूमकर या स्थायी रूप से सामान बेचने वाले वेंडर्स 10 बजे तक सामान बेच सकेंगे. ग्रामीण अंचलों में लगने वाले हाट बाजार आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
06:07 June 02
corona live update
रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम होते हुए नजर आ रहे हैं. मंगलवार को पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 1,886 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बीते 24 घंटे में 29 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रायगढ़ में 177 सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. सूरजपुर और सरगुजा में 126 और जांजगीर-चांपा में 125 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.
प्रदेश में 35,000 से कम हुए एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती हुई नजर आ रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4,471 लोग डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर पहुंचे हैं. फिलहाल प्रदेश में 33,127 एक्टिव केस हैं. पॉजिटिव दर 3.2% पर पहुंच गया है.
अस्पतालोंं में आज से ओपीडी सेवाएं होंगी शुरू
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के गैर कोविड (covid) आपातकालीन और सामान्य सेवाओं को दोबारा शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है. निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को घटा दिया गया है. फिलहाल बिस्तरों की संख्या को 70% से घटाकर 20% कर दिया गया है.
इन जिलों में लॉकडाउन बढ़ा
रायगढ़, कांकेर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, कोरिया और सूरजपुर जिले में लॉकडाउन अभी आगे भी जारी रहेगा. रायगढ़ में 5 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है (lockdown extended in raigarh). कोरोना संक्रमण दर में कमी तो हुई, लेकिन जिले में अभी भी रोजाना 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए लॉकडाउन 5 दिन और आगे बढ़ा दिया गया है.