छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Corona Virus Update: राजनांदगांव और रायपुर में मिला कोरोना का 1-1 पॉजिटिव मरीज, छत्तीसगढ़ में 3 केस - LIVE PAGE ON CORONA

corona virus
कोरोना का कहर

By

Published : Mar 25, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Mar 25, 2020, 11:56 PM IST

23:55 March 25

विदेश यात्रा से लौटे लोगों पर राज्य सरकार सख्त

राज्य सरकार विदेश यात्रा से लौटे लोगों पर सख्त हो गई है. विदेश यात्रा से राज्य में लौटे नागरिकों को अब अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट करना होगा.

  • रायपुर: विदेश यात्रा से लौटे नागरिकों की लापरवाही पर बघेल सरकार सख्त
  • राज्य सरकार का कड़ा निर्देश
  • 'ऐसे नागरिकों को स्वास्थ्य केंद्र में अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा'
  • लापरवाही करने वाले नागरिकों और उनके परिवार पर होगी कार्रवाई-राज्य सरकार
  • राज्य सरकार के कहने के बाद भी ऐसे लोग छिपा रहे जानकारी

17:19 March 25

कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मरीज की पुष्टि

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 2 नए मरीज चिन्हित किए गए हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अब कुल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आज कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मरीज मिले हैं. 

16:26 March 25

राजनांदगांव में मिला कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज

राजनांदगांव में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है

  • राजनांदगांव: कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला
  • स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की पुष्टि
  • जिलेवासियों को घर में रहने की दी गई सलाह
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 2
  • राजनांदगांव में बेवजह घूमने वलों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई

15:23 March 25

कोरोना वायरस को लेकर टोटके

कोरोना वायरस को लेकर टोटके

कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा है. कई तरह के अफवाहें फैल रहे हैं. इस अफवाहों के बीच बिलाईगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत पवनी के अधिकांश घरों में घर के बाहर गोबर से रेखा खींची जा रही है और दरवाजे पर नीम के पेड़ और नींबू मिर्च लटकाई जा रही है. जिससे कोरोना वायरस उनके घर पर प्रवेश न कर सके.

15:19 March 25

श्रम मंत्री शिव डहरिया ने किया एक महीने का वेतन दान

शिव डहरिया ने किया वेतन दान

नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के सहायता के लिए अपने एक महीने का वेतन 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' में जमा करने का ऐलान किया है. डहरिया ने इस आशय की जानकारी फोन पर दी है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण जो महामारी का रूप ले लिया है, उनके रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिए जा रहे निर्णय को जनहित में बताते हुए सराहना की है.

15:00 March 25

अफवाह फैलाने के मामले में आरोपियों पर FIR दर्ज

अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई

सरगुजा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अंबिकापुर पुलिस ने कांग्रेस नेता इरफान सिद्दिकी के परिवार को लेकर अफवाह फैलाने वाले आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

14:54 March 25

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने किया एक महीने का वेतन दान

उमेश पटेल ने किया वेतन दान

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक महीने का वेतन का दान किया है. इसकी सूचना उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सार्वजनिक किया है. उन्होंने लिखा है कि 'कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मैंने एक महीने का वेतन देने का निर्णय लिया है. ऐसे ही छोटे-छोटे योगदान और बड़े-बड़े इरादों से आइये कोरोना का डटकर सामना करें.'

14:43 March 25

कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री ने किया 3 महीने का वेतन दान

चेक की फोटो की शेयर

कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए कोरबा विधायक रिशु अग्रवाल और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 3 महीने की तनख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की है. रिशु अग्रवाल ने चेक की फोटो के साथ ट्वीट करके इसकी जानकारी साझा कर लिखा है कि मैंने एक लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में कंट्रीब्यूट किया है. मुझे पूरा यकीन है कि आपके कुशल नेतृत्व में हम कोरोना वायरस को हरा देंगे.

14:38 March 25

माकपा ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार से की आर्थिक राशि की मांग

माकपा नेता संजय पराते

माकपा नेता संजय पराते ने सरकार से सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों पर अमल करने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और आम जनता को आर्थिक राहत देने के लिए 4 लाख करोड़ रुपयों के पैकेज की मांग की है. 

13:08 March 25

लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को लेकर एडवाइजरी जारी

एडवाइजरि जारी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार ने 21 दिन तक पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. प्रधानमंत्री द्वारा अचानक की गई इस घोषणा से लोगों में राशन और जरूरी चीजें खरीदने की चिंता बढ़ गई है. सरकार ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर बताया है कि लॉकडाउन परिधि में कौन सी दुकानें खुलेंगी और कौन सी बंद रहेंगी.

12:32 March 25

राजस्व मंत्री ने की तीन महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर अपने तीन‌ माह का वेतन कोरोना वायरस की रोकथाम‌ नियंत्रण और इससे प्रभावित लोगों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की है.

12:12 March 25

21 दिन के लॉकडाउन के पहले दिन का नजारा

लॉकडाउन जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है, जिसके बाद प्रदेश की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. शासन-प्रशासन कोरोना वायरस के मद्देनजर सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. 

11:05 March 25

छत्तीसगढ़ में अब तक एक पॉजिटिव केस

कोरोना का कहर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक पॉजिटिव केस अब तक सामने आया है. पीड़ित युवती का इलाज फिलहाल जारी है. 

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 550 से अधिक हो चुका है, वहीं 10 की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details