रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. 10वीं बोर्ड में कुल 2 लाख 61 हजार 173 उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार 68.20 प्रतिशत रिजल्ट हुए है. रायगढ़ की छात्रा निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्यभर में टॉप किया है.
CHHATTISGARH 10th BOARD RESULTS: ये हैं 10वीं के धुरंधर - सीजीबीएसई रिजल्ट
रायगढ़ की छात्रा निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्यभर में टॉप किया है.
रायगढ़ की छात्रा निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्यभर में टॉप किया है.
यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
- पहले स्थान पर रायगढ़ की निशा पटेल 99.33% अंक के साथ.
- दूसरे स्थान पर बलौदा बाजार के योगेश साहू 98% अंक के साथ.
- तीसरे स्थान पर महासमुंद के तिलक झा और कोरबा की हेमा साहू 97.83% अंक के साथ.
- चौथे स्थान पर रायगढ़ की रानी भगत 97.67% अंक के साथ.
- पांचवे स्थान पर रायगढ़ के युगल किशोर नीइक और जशपुर के नितेश कुमार यादव 97.50% अंक के साथ.
- छठे स्थान पर जांजगीर की सृष्टि गौर 97.33% अंक के साथ.
- सातवें स्थान पर दुर्ग की साक्शी मिश्रा और रायगढ़ के राज सिंह 97.17% अंक के साथ.
- आठवें स्थान पर बालोद की हितांशी जैन, कवर्धा के तांकेश्वर निर्मल्कर, बिलासपुर की मानवी कौशिक, रायगढ़ की भावना पटेल और सुशिल कुमार पटेल 97% अंक के साथ.
- नौवें स्थान पर कांकेर की जागृति सिंहा और जशपुर की सपना अपुर्वा 96.83% अंक के साथ.
- दसवें स्थान पर दुर्ग की मोनिका यादव 96.67% अंक के साथ.