छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: डीएसपी से एएसपी बने 9 अधिकारियों के नाम यहां देखे... - List of officers made from DSP to ASP

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने डीएसपी रैंक के 9 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नत किया है. पुलिस के 9 अधिकारी डीएसपी से एएसपी बनाए गए. इनके नाम यहां देखे...

रायपुर पुलिस हेडक्वार्टर
रायपुर पुलिस हेडक्वार्टर

By

Published : Mar 25, 2022, 10:42 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने डीएसपी रैंक के 9 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नत किया है. पुलिस के 9 अधिकारी डीएसपी से एएसपी बनाए गए. इसका आदेश गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने जारी किया है.

छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक राजपत्रित सेवा भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2005 के नियम 14 एवं 23 की अनुसूची पांच में निहित प्रावधानों के तहत सूची जारी किया गया है. राज्य सरकार ने राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान प्राप्त निम्नांकित सेवा के सदस्यों को उपपुलिस अधीक्षक / सहायक सेनानी या समतुल्य रैंक के पद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक / उप सेनानी या समतुल्य रैंक के पद पर नियुक्त किया है.

डीएसपी से एएसपी बने 9 अधिकारियों के नाम यहां देखे
डीएसपी से एएसपी बने अधिकारियों के नाम
  • हेमसागर
  • चंद्रकांत गवर्ना
  • रामकुमार बर्मन
  • अविनाश सिंह ठाकुर
  • सोनिया घरडे
  • पद्मश्री सिंह तंवर
  • अशोक कुमार जोशी
  • अरुण कुमार जोश
  • विश्वास चंद्राकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details