छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Republic Day Celebration : जानिये छत्तीसगढ़ के किस जिला मुख्यालय में कौन से मंत्री करेंगे ध्वाजारोहण

राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में झंडोत्तोलन के लिए मंत्रियों (List of Minister Released For Flag Hoisting in Chhattisgarh) के नाम की घोषणा कर दी है. तो आइये जानते हैं किस जिले में कौन से मंत्री इस बार राष्ट्रीय उत्सव के दौरान झंडा फहराएंगे.

List of Minister Released For Flag Hoisting in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में झंडोत्तोलन के लिए मंत्रियों की लिस्ट जारी

By

Published : Jan 25, 2022, 12:17 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona in Chhattisgarh) के बीच 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा. शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे. अलग-अलग विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां इस साल नहीं निकाली जाएंगी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर में ध्वाजारोहण (CM Baghel Will Hoist National Flag in Jagdalpur) करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में तिरंगा फहराएंगे. गणतंत्र दिवस पर अलग-अलग जिला मुख्यालयों में अलग-अलग मंत्री ध्वाजारोहण करेंगे.

मंत्रियों के ध्वजारोहण की सूची
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कवर्धा में.
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे राजनांदगांव में.
वन मंत्री मोहम्मद अकबर दुर्ग में.
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा में.
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा दंतेवाड़ा में.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत गरियाबंद में.
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला पेंड्रा मरवाही में.
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया अंबिकापुर में.
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया कांकेर में.
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बलौदाबाजार में.
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार मुंगेली में ध्वजारोहण करेंगे.
गणतंत्र दिवस पर विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी रायगढ़ में.
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे बालोद में.
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय बिलासपुर में.
संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जांजगीर में.
संसदीय सचिव चिंतामणी महराज जशपुर में.
संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी कोंडागांव में ध्वाजारोहण करेंगे.
विधायक बृहस्पति सिंह सूरजपुर में.
विधायक अनिता शर्मा धमतरी में.
विधायक ममता चन्द्राकर बेमेतरा में.
विधायक विनय जायसवाल बलरामपुर में.
विधायक चन्दन कश्यप सुकमा में.
विधायक संतराम नेताम नारायणपुर में जबकि विधायक विक्रम मंडावी बीजापुर में झंडारोहण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details