देखिए: किसे मिला निगम मंडल में कौन सा पद और विभाग - chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ में गुरुवार की सुबह INC छत्तीसगढ़ ने ट्वीटर हैंडल पर निगम-मंडल के पदाधिकारियों की सूची जारी की थी. इस सूची में 32 लोगों को निगम मंडल में स्थान दिया गया है.
किसे कौन से मिला निगम मंडल का पद और विभाग
By
Published : Jul 16, 2020, 12:17 PM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में आयोग, निगम, मंडलों में नियुक्ति की लिस्ट जारी हो गई है. 32 लोगों को निगम मंडल में स्थान मिला है. रायपुर संभाग से 14, सरगुजा संभाग से 4, बिलासपुर संभाग से 4, दुर्ग संभाग से 4, बस्तर संभाग से 6 नेताओं को लिस्ट में जगह मिली है.
आयोग, निगम, मंडलों में नियुक्ति की लिस्ट जारी
करुणा शुक्ला को भी इस लिस्ट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. उन्हें समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन बनाया गया है. किरणमयी नायक को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनाया गया. सुभाष धुप्पड़ को आरडीए का चेयरमैन बनाया गया.
बता दें कि मंगलवार यानि 14 जुलाई को 15 नवनियुक्त संसदीय सचिवों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. सीएम हाउस में शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई थी. संसदीय सचिव के लिए चुने गए इन 15 विधायकों में 3 महिला विधायक भी शामिल हैं. जिसके बाद से निगम मंडल की सूची की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिसके बाद गुरूवार की सुबह INC छत्तीसगढ़ के ट्वीट पर निगम की सूची जारी की थी.