रायपुर: राज्य सरकार ने वन विभाग के अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके संबंध में छत्तीसगढ़ वन विभाग के उप सचिव भोस्कर विलास संदिपान ने आदेश जारी कर दिए हैं.
रायपुर : 4 IFS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट - डीएफओ की तबादला सूची
राज्य सरकार ने वन विभाग के 4 अधिकारियों के तबादले किए हैं.
महानदी भवन (मंत्रालय) रायपुर
राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा के 4 अधिकारियों के तबादले किए हैं.
इन अधिकारियों के हुए तबादले
- रोहित दास तारम को सुकमा DFO बनाया गया.
- पंकज कुमार कमल को सरगुजा DFO बनाया गया.
- अरविंद पीएम को कोरिया DOF को बनाया गया.
- मनीष कश्यप को DFO अनुसंधान बिलासपुर बनाया गया.