राजनांदगांव के डोंगरगांव में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने शराब दुकान खोले जाने का जमकर विरोध किया. मंडल अध्यक्ष शराब दुकान खुलते ही बाहर बैठकर विरोध कर रहे थे.
शराब दुकान खुलने के बाद देखिए छत्तीसगढ़ का हाल - शराब दुकानें खुली
18:03 May 04
डोंगरगांव में बीजेपी ने किया शराब दुकान खोलने का विरोध
18:01 May 04
कोरबा में शराब के बढ़े रेट को लेकर शराबप्रेमी नाराज
कोरबा में शराब दुकान के खुलते ही लोगों की भारी भीड़ दुकान के बाहर देखने को मिली. लोगों ने शराब के बढ़े हुए रेट को लेकर नराजगी भी जाहिर की है.
16:15 May 04
धमतरी में 3 बजे तक खुले रहेगी शराब दुकान
धमतरी में शराब दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. आज शराब दुकान खुलने से पहले ही दुकानों के बाहर शराब प्रेमियों की लंबी कतार लग गई थी.
13:12 May 04
कोरिया में 8 से 7 बजे तक खुली रहेगी दुकानें
कोरिया जिले में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक शराब दुकानें खुली रहेंगी. आज दुकान खुलने से पहले ही सुबह 6 बजे से लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. कैमरा देख पुलिस और आबकारी विभाग की टीम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जुट गई.
13:07 May 04
धरसींवा में शराब दुकान के बाहर लगी लाइन
राजधानी रायपुर के धरसींवा ब्लॉक में शराब दुकान के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे है. सभी सुबह से ही लाइन में खड़े थे.
12:00 May 04
हाथ धोने के बाद ही मिलेगी कांकेर में शराब
कांकेर में शराब बिक्री के लिए सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. कलेक्टर ने बताया कि सभी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए है. दुकान में पहले लोगों के हाथ धुलवाए जाएंगे उसके बाद शराब दी जाएगी.
11:55 May 04
पंडरिया में लग रहे बैरिकेट्स
कवर्धा जिले के पंडरिया में शराब दुकान खोल दी गई है. यहां दुकान के बाहर बैरिकेट्स लगाए जा रहे हैं, जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब की बिक्री की जाएगी.
11:16 May 04
छत्तीसगढ़ में आज से खुली शराब दुकानें
छत्तीसगढ़ में आज से शराब दुकानें खोल दी गई है. प्रदेश में सुबह 9 बजे से शराब दुकानें खोली जाएंगी. प्रदेश सरकार ने आवश्य दिशा निर्देश जारी कर दुकानें खोले जाने का आदेश दिया है. सभी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना है. साथ ही निर्धारित समय पर ही दुकानों को खोला और बंद किया जाएगा. आज पूरे प्रदेश में शराब दुकानों को बाहर भीड़ देखी गई. बड़ी संख्या में लोग दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.