रायपुर:कोरोना वायरस महामारी के बीच छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें आज सुबह 8 बजे से खुल गई हैं. तकरीबन डेढ़ महीने बाद शराब की दुकानों के खुलते ही मदिराप्रेमियों की लम्बी कतार लग गई. सरोना स्थित शराब दुकानों के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. इन बैरिकेड्स के जरिए भारी भीड़ को कन्ट्रोल किया जा रहा है, ताकि भीड़ बेकाबू न हो.
रायपुर: सरोना में खुली शराब की दुकानें, लगी लंबी कतार - सरोना रायपुर
रायपुर के सरोना में शराब दुकानें खुल गई हैं. इसके साथ ही शराब दुकान के बाहर मदिराप्रेमियों की लंबी कतार लग गई. मौके पर मौजूद पुलिस सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में लगी हुई थी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
पढ़ें-8 महीने में 60 हजार तक बढ़ सकती कोरोना मरीजों की संख्या: मेडिसिन विभाग
सरोना के शराब दुकान के बाहर इतनी भीड़ है कि तीन कतारें लगानी पड़ी हैं. पुलिसकर्मी लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कह रहे हैं, बावजूद इसके सड़कों पर भीड़ नजर आ रही है. मौके पर मौजूद सीपीएस कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
Last Updated : May 4, 2020, 10:32 PM IST