रायपुर: केंद्र सरकार की अनुमति के बाद छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने 4 मई यानि आज से शराब दुकानों को खोलने का फैसला लिया है. इसके बाद लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शराब की दुकानें खुलने लगी है, लेकिन शराब की दुकानें खुलते ही मदिरा प्रेमियों की दुकान के सामने लंबी कतार लग गई है.
छत्तीसगढ़ में खुलीं शराब की दुकानें, सुबह से लगी लंबी कतार - कोविड-19
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने आज से शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है. शराब दुकान खुलते ही दुकान के बाहर शराब प्रेमियों की भीड़ लग गई है.
सुबह से लगी कतार
दरअसल, कोविड-19 की महामारी के रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन है, इससे सभी राज्यों में अन्य दुकानों समेत शराब की दुकानें भी बंद थी, लेकिन अब केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ग्रीन और ऑरेंज जोन में दुकानें खोली जा रही है.
शराब बिक्री की समय सीमा भी तय की गई है, दुकान सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी.
Last Updated : May 4, 2020, 11:09 AM IST