छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Liquor Seized In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त की - Liquor worth crores seized in Chhattisgarh

Liquor Seized In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शराब और गांजे की बड़ी खेप पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी. इसका खुलासा आबकारी विभाग ने किया है. Chhattisgarh Elections 2023

Liquor Seized In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 9:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. 15 नवंबर की शाम को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा. उससे पहले आबकारी विभाग ने महीने भर में हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. एक्साइज डिपार्टमेंट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में महीने भर में 3 करोड़ से ज्यादा की शराब, लहन, गांजा और गाड़ियां जब्त की गई है.

छत्तीसगढ़ में करोड़ों की शराब पकड़ाई: आदर्श आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग ने महीनेभर में 33084 लीटर शराब, 207250 किलो ग्राम महुआ लाहन, 5 किलो गांजा और 63 गाड़ियां जब्त की है. जिसका बाजार मूल्य 3 करोड़ 11 लाख 83 हजार 223 रुपये है.

बुधवार से नहीं खुलेगी शराब की दुकानें: विशेष सचिव सह आयुक्त आबकारी महादेव कावरे ने बताया कि दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब के अवैध निर्माण, परिवहन और बेचने की रोकथाम के लिए जांच-पड़ताल और दबिश दी गई. कई जगहों पर जांच चौकियां बनाई गई. ये चौकियां विशेषकर ओडिशा, झारखण्ड और महाराष्ट्र से लगे सीमावती क्षेत्रों में बनाई गई.वहीं महासमुंद, बस्तर, जशपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव जिलों में कड़ी चैकिंग की गई. इस दौरान परिवहनकर्ताओं के गोदामों और डिलीवरी बॉय के बैग्स भी चैक किए गए. औसत से अधिक शराब बिक्री वाली दुकानों की भी सघन जांच की जा रही है. 15 नवंबर शाम 5 बजे से शराब की दुकानें सीलबंद होगी.

Assam CM Attacks Baghel On Mahadev App असम मुख्यमंत्री ने सट्टेबाजी एप पर भूपेश बघेल पर किया हमला, कहा भगवान महादेव उन्हें नहीं छोड़ेंगे
Tum To Thehre Pardesi कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने रेणुका सिंह के लिए गाया तुम तो ठहरे परदेसी गाना
FIR Against Congress Candidate कुनकुरी से कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज के खिलाफ FIR,बीजेपी की महिला कार्यकर्ता से की थी अभद्रता

कई शराब दुकानों पर आबकारी विभाग की नजर:आबकारी आयुक्त ने कहा है कि प्रदेश में ऐसी शराब की दुकानें जहां औसत बिक्री से 30 प्रतिशत ज्यादा शराब की बिक्री महीने भर में हुई है उन दुकानों की बारीकी से जांच की जा रही है. वहां के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. बीते तीन दिनों में आबकारी अमले ने 150 से भी ज्यादा शराब दुकानों की जांच की. जांच पड़ताल में विभागीय अमले के साथ दूसरी एजेंसियों के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details