रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. अब ईडी ने भिलाई निवासी शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को ईडी ने गिरफ्तार किया है. रायपुर की स्पेशल कोर्ट में शराब कारोबारी को पेश किया गया. ईडी ने कोर्ट से 15 दिन की रिमांड मांगी. जज अजय सिंह राजपूत ने पप्पू ढिल्लन को 4 दिन की रिमांड पर भेजा है. यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है.
कौन है पप्पू ढिल्लन: पप्पू ढिल्लन का दुर्ग में द ग्रेट ढिल्लन के नाम से होटल और कॉम्प्लेक्स है. ईडी ने पप्पू ढिल्लन के भिलाई स्थित घर दबिश दी थी. लेकिन दबिश के दौरान पप्पू ढिल्लन घर में मौजूद नहीं था. इसके बाद ईडी ने पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर आज विशेष अदालत में पेश किया.
शराब घोटाले में गिरफ्तारी: शराब घोटाले में यह तीसरी गिरफ्तारी है. ढिल्लन का शराब का कारोबार है. बताया जा रहा है कि यह कारोबार छत्तीसगढ़ के साथ साथ झारखंड में भी है. ढिल्लन के खिलाफ भिलाई के थाने में कई केस दर्ज हैं.