रायपुर:राजनीतिक कमेटी इस दौरान वैशाली और नालंदा का भी दौरा करेगी. कमेटी के सदस्य और कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी जरूरी हो गई है. लेकिन अभी भी यहां शराब वहां आसानी से मिल जाता है. यहां पर इसी चीज का अध्ययन हम कर रहे हैं कि यहां पर अगर शराबबंदी हो गई है. तो फिर शराब यहां मिल कैसे रही है. शराब की अवैध सप्लाई चेन और अवैध तरीके से शराब बेचने के तकनकों के बारे में भी हम यहां पर जानकारी ले रहे हैं. ताकि इसे पूरी तरह से रोका जा सके. शराबबंदी के पहले के प्रदेश के हालात, बंदी के लिए कानून, पुलिस और प्रशासन की तरफ से इसे लागू कराने में सहभागिता और शराब के बंद होने से पैदा होने वाली दिक्कतों से लेकर जानकारी इतट्ठा हम कर रहे हैं."
बिहार के बाद मिजोरम जाएगी कमेटी: इस विषय में जानकारी देते हुएआबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि "शराबबंदी के लिए बनाई गई टीम बिहार के लिए रवाना हो गई है. जहां वे तीन दिनों तक शराबबंदी के लिए अध्ययन करेंगे. फिर कमेटी मिजोरम के लिए रवाना होगी. इन राज्यों की नीतियों का अध्ययन करने के बाद कमेटी अपना रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी. इस रिपोर्ट का पूरी तरह से अध्ययन कर कोई निर्णय लिया जाएगा."