छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: लायंस क्लब की नेक पहल, मेडिकल कॉलेज में बांटे PPE किट और सैनिटाइजर - कोरोना लॉकडाउन

रायपुर में कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में लायंस क्लब ने मेडिकल कॉलेज को 100 पीपीई किट, 500 हैंड सैनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स दिए. इन सभी चीजों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है.

lions-club-distributed-ppe-kit-and-sanitizer
मेडिकल कॉलेज में बांटा गया PPE किट और सैनिटाइजर

By

Published : May 11, 2020, 10:52 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से पूरा देश जंग लड़ रहा है. इस जंग में स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तरह अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस महामारी को रोकने के लिए हर कोई अपने स्तर पर योगदान दे रहा है. इसी बीच रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा की नेक पहल सामने आई है.

मेडिकल कॉलेज में बांटा गया PPE किट और सैनिटाइजर

कुलदीप जुनेजा के माध्यम से लायंस क्लब रायपुर ने मेडिकल कॉलेज को 100 पीपीई किट, 500 हैंड सैनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स का वितरण किया है. इन सभी चीजों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है. लायंस क्लब के अध्यक्ष धीरेश वीरानी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि डॉ. अरुण दाबके, डॉ. अरविंद अग्रवाल, डॉ. विप्लव दत्ता जी, धरम भंसाली और रमेश बाबरिया की उपास्थिति में मेडिकल कॉलेज को ये सारी सामग्री सौंपी गई है.

लॉकडाउन इफेक्ट्स: खिलाड़ी नहीं ले पा रहे प्रशिक्षण, खेल मैदानों में पसरा सन्नाटा

इस कोरोना काल में ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं, जब लोग स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. कुछ लोग जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं, तो कुछ लोग स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को सैनिटाइजर और मास्क वितरित कर रहे हैं, ताकि जो हमारी देखरेख में दिनरात लगे हैं उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. वाकई इन फ्रंटलाइन योद्धाओं की मदद करना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर ये सुरक्षित रहेंगे, तभी हम सुरक्षित रहेंगे. इस बीच कई लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दान देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कई आंगनबाड़ी संस्थाओं ने भी सीएम राहत कोष में अपना अमूल्य योगदान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details