रायपुर: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक से दो स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. राजधानी में सुबह से बदली के साथ ही हल्की धूप खिली हुई है .
प्रदेश में येलो अलर्ट
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 और 48 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है. मंगलवार की दोपहर राजधानी में लगभग 2 घंटे का झमाझम बारिश हुई थी. जिसके बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली थी, फिर मौसम खुलने से उमस और गर्मी का एहसास होने लगा. दिनभर होने वाली बारिश की वजह से जहां आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
पढ़ें- बारिश से खिले किसानों के चेहरे, अच्छी फसल होने की उम्मीद
किसानों ने जताई अच्छी खेती की उम्मीद
इस साल अच्छी बारिश होने से किसानों ने अच्छी फसल की उम्मीद जताई है. बारिश के साथ किसानों ने फसलों की बुआई भी तेज कर दी है. किसानों ने अपने खेतों में धान को रोपने का काम भी शुरू कर दिया है. बता दें कि किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे. अब क्षेत्र में बारिश होने के साथ ही फसल की बुआई में भी 80 प्रतिशत की तेजी आ गई है. किसान अब बुआई और रोपाई में लग गए हैं.