रायपुर:राजधानी में बुधवार की शाम को कुछ घंटे तक झमाझम बारिश हुई. गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक बादल छाए रहे. बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. लेकिन बारिश नहीं हुई. जिसके कारण थोड़ी सी उमस भरी गर्मी भी महसूस हुई. मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी भारी बारिश को लेकर जारी किया है. शुक्रवार को प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.
सरगुजा में बदला मौसम का मिजाज: मूसलाधार बारिश से लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत
मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (Meteorological Department Lalpur) के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है, इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.
चक्रवाती घेरा का असर
एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय ओडिशा और तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका पंजाब से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण पश्चिम बिहार, झारखंड और गेंगटोक, पश्चिम बंगाल होते हुए मध्य समुद्र तल पर स्थित है. दूसरा चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.