रायपुर:राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के मौसम में फिर एक बार बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 फरवरी को प्रदेश के रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना जताई है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरे के रूप में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. साथ ही एक चक्रवाती घेरा पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है.