छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना - छत्तीसगढ़ में बारिश

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है. मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना जताई है.

rainfall in raipur
बारिश की संभावना

By

Published : Feb 4, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 2:33 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के मौसम में फिर एक बार बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 फरवरी को प्रदेश के रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना जताई है.

बारिश की संभावना


मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरे के रूप में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. साथ ही एक चक्रवाती घेरा पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है.

पढ़ें: 4 फरवरी: जशपुर में 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान

बस्तर में बारिश की संभावना

प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन होने के कारण न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ने की संभावना है. मौसम के इस बदलाव का असर बस्तर संभाग में भी देखने को मिल सकता है. बस्तर संभाग में भी 5 और 6 फरवरी को हल्की से मध्यम वर्षा के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 30°C 12°C
बिलासपुर 29°C 12°C
दुर्ग 29°C 12°C
अंबिकापुर 24°C 11°C
कोरबा 29°C 12°C
बस्तर 29°C 11°C
रायगढ़ 29°C 12°C
बलौदाबाजार 29°C 12°C
राजनांदगांव 29°C 12°C
जशपुर 24°C 8°C
धमतरी 29°C 12°C
महासमुंद 29°C 12°C
Last Updated : Feb 4, 2021, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details