छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार - रायपुर का तापमान

छत्तीसगढ़ में आज बारिश (rain in chhattisgarh today) की संभावना बनी हुई है. कई राज्यों में बारिश के लिए मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ में भी आज बादल छाए रहेंगे. रायपुर में अधिकतम तापमान (Raipur temperature) 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Light to moderate rain likely at some places of Chhattisgarh today
कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार

By

Published : Jul 3, 2021, 1:37 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि हल्की से मध्यम वर्षा होने के अलावा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. कहीं-कहीं आंधी भी आ सकती है और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. हालांकि प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार

शुक्रवार को भी हुई थी बारिश

राजधानी में शुक्रवार की सुबह से बादल छाए रहे और कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली, जिसके कारण तापमान भी कम था. राजधानी में गुरुवार की शाम को लगभग 1 घंटे तक तेज बारिश हुई थी, जिससे राजधानी के लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली. राजधानी रायपुर में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को तापमान 6 डिग्री कम दर्ज किया गया. वैसे तो प्रदेश में मानसून ने 9 जून को दस्तक दी थी.

कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से पूर्वी असम तक हरियाणा, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार और उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल होते हुए मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा तेलंगाना और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिसके कारण मौसम में तब्दीली देखने को मिल सकती है.

छत्तीसगढ़ में आज बारिश की संभावना, कई राज्यों में अलर्ट जारी



कई जिलों में बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून के आते ही कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. पिछले कुछ दिनों में बारिश की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है. रायपुर और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से 2 जुलाई तक 252.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. कोरबा में सबसे ज्यादा 432.5 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 157.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार
1 जून से 2 जुलाई तक प्रदेश में औसत बारिश
जिले औसत बारिश
कोरबा 432.5 मिमी
सरगुजा 196.7 मिमी
सूरजपुर 263.8 मिमी
बलरामपुर 241 मिमी
जशपुर 274.3 मिमी
कोरिया 241.9 मिमी
रायपुर 256.6 मिमी
बलौदाबाजार 320.5 मिमी
गरियाबंद 265.1 मिमी
महासमुंद 231.3 मिमी
धमतरी 274.1 मिमी
बिलासपुर 221.4 मिमी
मुंगेली 157.7 मिमी
रायगढ़ 232.4 मिमी
जांजगीर चांपा 256.2 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 269.5 मिमी
दुर्ग 290.8 मिमी
कबीरधाम 216.3 मिमी
राजनांदगांव 180.2 मिमी
बालोद 261.3 मिमी
बेमेतरा 318.4 मिमी
बस्तर 167 मिमी
कोंडागांव 211.8 मिमी
कांकेर 226.2 मिमी
नारायणपुर 223.4 मिमी
सुकमा 402 मिमी
बीजापुर 291.7 मिमी

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर29°C24°C
बिलासपुर32°C24°C
दुर्ग29°C24°C
अंबिकापुर29°C23°C
कोरबा30°C24°C
रायगढ़31°C24°C
महासमुंद29°C23°C
जशपुर27°C22°C
कांकेर27°C23°C
बस्तर26°C22°C
दंतेवाड़ा27°C23°C
राजनांदगांव29°C24°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details