आज छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर बरस सकते हैं बदरा, झमाझम बारिश का अब भी इंतजार - रायपुर का तापमान
छत्तीसगढ़ में आज बारिश (rain in chhattisgarh today) की संभावना बनी हुई है. कई राज्यों में बारिश के लिए मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ में भी आज बादल छाए रहेंगे. रायपुर में अधिकतम तापमान (Raipur temperature) आज 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार
By
Published : Jul 5, 2021, 1:50 PM IST
रायपुर: बीते 4 दिनों से उमस भरी गर्मी से राजधानी के लोग परेशान हैं. हालांकि रविवार को दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद रात को बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. 9 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दी थी, लेकिन जैसी बारिश का इंतजार लोगों को था, उस तरह की बरसात अब तक नहीं हुई है. कहीं-कहीं आंधी भी आ सकती है और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. हालांकि प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार
बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-दक्षिण द्रोणिका बिहार से दक्षिण तटीय ओडिशा तक उत्तर-पूर्व झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से नागालैंड तक बिहार गंगेटिक, पश्चिम बंगाल, असम होते हुए 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
रविवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री, जगदलपुर में 32.5 डिग्री दर्ज किया गया. दुर्ग में रविवार को 31.4 डिग्री, राजनांदगांव में 34 डिग्री और अंबिकापुर में 30.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार
270.6 मिमी औसत बारिश
प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से 4 जुलाई तक 270.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. कोरबा में सबसे ज्यादा 459.3 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 160 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.