रायपुर : मौसम विभाग ने प्रदेश में हल्की बारिश और गरज, चमक की संभावना जताई है. साथ ही प्रदेश के एक-दो जिले में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. बस्तर संभाग और उसके आसपास के जिले में भारी बारिश की संभावना है. मंगलवार की सुबह से राजधानी में तेज धूप निकली हुई है. गर्मी और उमस से भी लोग परेशान हो सकते हैं.
एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है, जिसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है. इसके पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति पर स्थित है. पिछले सप्ताह मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में 48 घंटे के लिए ग्रीन, ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी किया था. इसके कारण प्रदेश के कई स्थानों में भारी वर्षा भी हुई. वहीं कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी देखने को मिली थी. फिलहाल राजधानी में मौसम साफ दिखाई दे रहा है और सुबह से तेज धूप निकली हुई है.