रायपुर: राजधानी में सोमवार को दिनभर उमस भरी गर्मी महसूस की गई. रविवार की शाम को 1 घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण उमस से थोड़ी बहुत राहत मिली थी, लेकिन उसके बाद फिर से गर्मी बढ़ गई है. आज राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं और हल्की उमस भी महसूस हो रही है. वैसे तो मौसम विभाग ने 20 जुलाई से 23 जुलाई तक राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है, लेकिन मानसून ब्रेक को देखते हुए फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.
आज छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना - छत्तीसगढ़ में मानसून
आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम और एक-दो जगहों पर भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है.
![आज छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना monsoon in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12513719-thumbnail-3x2-weather.jpg)
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट की भी संभावना है.