छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना - छत्तीसगढ़ में मानसून

आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम और एक-दो जगहों पर भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है.

monsoon in chhattisgarh
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

By

Published : Jul 20, 2021, 10:40 AM IST

रायपुर: राजधानी में सोमवार को दिनभर उमस भरी गर्मी महसूस की गई. रविवार की शाम को 1 घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण उमस से थोड़ी बहुत राहत मिली थी, लेकिन उसके बाद फिर से गर्मी बढ़ गई है. आज राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं और हल्की उमस भी महसूस हो रही है. वैसे तो मौसम विभाग ने 20 जुलाई से 23 जुलाई तक राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है, लेकिन मानसून ब्रेक को देखते हुए फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.

19 जुलाई तक 379.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई से बारिश की संभावना

हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट की भी संभावना है.

छत्तीसगढ़ में मानसून
मौसम विभाग ने दी जानकारीमौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर, चरक, गया, बहरामपुर और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. एक पूर्व-पश्चिम विंडशियर जोन 17 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है, जिसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण खेतों में लगी फसल को लेकर भी किसान चिंतित हैं.
छत्तीसगढ़ में मानसून
19 जुलाई तक 379.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details