छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम अलर्ट: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, जनजीवन प्रभावित - chhattisgarh flood

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मंगलवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. जिससे मौसम विभाग ने बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग, रायपुर से लगे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

Light to moderate rain at most places
अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश

By

Published : Aug 28, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 3:27 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मंगलवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने कि संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तर पश्चिम में स्थित के बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग, रायपुर से लगे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं और कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति भी देखने को मिल रही है.

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

कई जगह पर रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार को 48 घंटे के लिए रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. निम्न दबाव से झारखंड के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है. इसके साथ ही उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका बहराइच, वाराणसी से होते हुए दीघा और उसके बाद पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. इस सिस्टम के बनने से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर एक बार मानसून की झड़ी लग गई है.

रायपुर में भारी बारिश

पढ़ें- VIDEO: कांकेर की मेढ़की नदी में बहे 3 ग्रामीण, ग्रामीणों ने बचाई जान

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण निचले इलाकों में रहने वालों का हाल दुभर हो गया है. बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. पहले ही कोरोना संकट को लेकर लोग परेशान थे, अब बारिश ने भी सब खराब कर रखा है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details