छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बरसेंगे बदरा, गाज गिरने की भी संभावना - Light rain expected
राजधानी रायपुर में मानसून ब्रेक होने जैसी स्थिति है. कल गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. इससे लोगों को गर्मी महसूस हो रही है. आज शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.
छत्तीसगढ़ में मानसून
By
Published : Jul 16, 2021, 10:49 AM IST
|
Updated : Jul 16, 2021, 11:36 AM IST
रायपुर: राजधानी में गुरुवार के दिन भी उमस भरी गर्मी देखने को मिली. बादल तो छाए रहे, लेकिन बदरा नहीं बरसे. वैसे तो 2-3 दिन पहले बारिश हुई, लेकिन मूसलाधार बारिश का लोगों को अभी भी इंतजार है. बारिश ठीक से नहीं होने के कारण फिर से एक बार तेज और उमस भरी गर्मी लोगों को महसूस हो रही है. प्रदेश में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, लेकिन बारिश ठीक से नहीं हो रही है और इसमें ब्रेक की स्थिति है.
छत्तीसगढ़ में मौसम
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होने की संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
छत्तीसगढ़ में मानसून
मौसम में हो सकता है बदलावमौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका अमरेली, सूरत, आदिलाबाद, जगदलपुर, विशाखापट्टनम होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ के ऊपर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 2.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है, जिसके प्रभाव से मौसम में थोड़ी बहुत तब्दीली शुक्रवार को देखने को मिल सकती है.
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जून से 15 जुलाई तक 369.6 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 703.3 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 259.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
मौसम विभाग का कार्यालय
बारिश की संभावना
राजधानी रायपुर में अब तक 339.7 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 301.7 मिमी, कोण्डागांव में 334.8 मिमी, कांकेर में 325.7 मिमी, नारायणपुर में 425.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 308.9 और बीजापुर में 425.3 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई.