रायपुर: धीरे धीरे छत्तीसगढ़ में गर्मी की तपिश बढ़ने लगी हैं. ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री से 38 डिग्री तक पहुंच गया है. बीच बीच में हल्की बदली बारिश की वजह से कुछ समय के लिए गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बना हुआ. गुरुवार को सारंगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि एक द्रोणिका उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के वातावरण में निम्न स्तर पर काफी मात्रा में नम हवाएं पहुंच रही है. इन हवाओं से शुक्रवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. कुछ इलाकों में आंधी भी चल सकती है.