रायपुर:छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से मौसम में बदलाव के कारण अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं चलनी शुरू हो गई है. मौसम में इस बदलाव के कारण प्रदेश के एक-दो स्थानों पर शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है. इस बीच गरज चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. बीते रात रायपुर में ठंडी हवाएं चलने के साथ ही कुछ देर तक हल्की बूंदाबांदी भी होती रही. शुक्रवार सुबह बादल छाए रहे. हालांकि कुछ देर बाद हल्की धूप निकली. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि मौसम में बदलाव होने सेअधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक की कमी आई है. गुरुवार को सर्वाधिक तापमान राजनांदगांव में 43 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री से घटकर 39.6 डिग्री पर पहुंच गया है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आने के कारण प्रदेश के एक-दो स्थानों पर शुक्रवार को हल्की बारिश होगी. कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं.