रायपुर: दक्षिण छत्तीसगढ़ में मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही गरज और चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. एक-दो स्थानों पर गरज के साथ आंधी तूफान के भी आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 'मंगलवार 31 मार्च को मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
एचपी चंद्रा ने बताया कि 'चक्रीय चक्रवाती घेरा अफगानिस्तान के पश्चिमी भाग और उसके आसपास 3.1 और 4.5 किलोमीटर पर स्थित है. इसके प्रभाव से एक चक्रीय घेरा मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में बन रहा है. जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा'.