रायपुर: आज एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है, साथ ही एक चक्रीय चक्रवात घेरा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास तक स्थित है, जिसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र अगले 24 घंटे में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है. पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए इसके प्रबल होने की संभावना है.
आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटे में गिरावट देखी जा सकती है.