छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड ने दी दस्तक - cold start

अक्टूबर महीने में मानसून की विदाई (Monsoon Farewell) के साथ छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड (pink cold) का असर होने लगा है. पूरे प्रदेश में सोमवार सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड (Pendra Road) में 11.8 डिग्री दर्ज किया गया.

गुलाबी ठंडक
गुलाबी ठंडक

By

Published : Nov 2, 2021, 10:36 AM IST

रायपुर: प्रदेश में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में मानसून की विदाई (Monsoon Farewell) के साथ ही राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में हल्की और गुलाबी ठंड (Gulabi Cold) दस्तक दे दी है. दीपावली (Diwali) के बाद ठंड धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो जाएगी. सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने का एहसास भी होने लगा है. आज प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. पूरे प्रदेश में सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 11.8 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें:Dhanteras 2021: धनतेरस पर इस मुहूर्त में करें खरीदारी, साल भर घर में होगी धन की वर्षा

मौसम शुष्क रहने की संभावना

मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आने के कारण बस्तर संभाग में हल्की बूंदा बांदी की संभावना है. इससे लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के गरज चमक की अनुमान जताई है. प्रदेश के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना भी जताई है.

स्थान अधिकतम तापमान ( डिग्री) न्यूनतम तापमान (डिग्री)
रायपुर 31.3 19.4
माना एयरपोर्ट 30.8 18.8
बिलासपुर 31 17.4
पेंड्रा रोड 28.7 11.8
अंबिकापुर 26.1 12.4
जगदलपुर 29.5 20.7
दुर्ग 31.9 15.4
राजनांदगांव 31 16.6

ABOUT THE AUTHOR

...view details