रायपुर: प्रदेश में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में मानसून की विदाई (Monsoon Farewell) के साथ ही राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में हल्की और गुलाबी ठंड (Gulabi Cold) दस्तक दे दी है. दीपावली (Diwali) के बाद ठंड धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो जाएगी. सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने का एहसास भी होने लगा है. आज प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. पूरे प्रदेश में सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 11.8 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें:Dhanteras 2021: धनतेरस पर इस मुहूर्त में करें खरीदारी, साल भर घर में होगी धन की वर्षा