छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड ने दी दस्तक - छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड

छत्तीसगढ़ में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान जगदलपुर में 12.4 डिग्री दर्ज किया गया है. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री रायपुर और राजनादगांव में दर्ज किया गया.

Raipur Meteorological Center
रायपुर मौसम केंद्र

By

Published : Nov 19, 2022, 9:53 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 10:22 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जगहों पर हल्की ठंड पड़ने के साथ ही कुछ जगहों पर सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. कुछ जगहों पर शीतलहर भी चलने की खबर है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान जगदलपुर में 12.4 डिग्री दर्ज किया गया है. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री रायपुर और राजनांदगांव में दर्ज किया गया, यह जगदलपुर की तुलना में लगभग 6 डिग्री अधिक है.

यह भी पढ़ें:रामोजी फिल्म सिटी को पर्यटन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए प्रतिष्ठित SIHRA पुरस्कार


प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई के साथ ही प्रदेश में हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. पिछले 2 दिनों से प्रदेश के कुछ जगहों पर शीतलहर जैसी स्थिति भी देखने को मिली है. उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन लगातार हो रहा है. जिसके प्रभाव से शनिवार को प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट का ट्रेंड बने रहने की संभावना है."


प्रदेश के शहरों का तापमान: शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री दर्ज किया गया

Last Updated : Nov 19, 2022, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details