छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: आरंग के लाइफलाइन हॉस्पिटल ने पुलिसकर्मियों को बांटे सैनिटाइजर किट

कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रायपुर जिला के आंरग में लाइफलाइन हॉस्पिटल प्रबंधन ने बुधवार को थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को सेनिटाइजेशन किट का वितरण किया गया.

Lifeline Hospital distributed sanitizer kit to policemen in aarang
आरंग के लाइफलाइन हॉस्पिटल ने पुलिसकर्मियों को बांटे सैनिटाइजर किट

By

Published : Apr 15, 2020, 10:34 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को जड़क लिया है. वहीं इस गंभीर समय में डॉक्टर और पुलिस को भगवान का दर्जा दिया जा रहा है. इन दोनों विभागों ने जिस प्रकार मोर्चा संभाला है, उसे पूरा देश सलाम कर रहा है. इसी कड़ी में आरंग के लाइफ लाइन हॉस्पिटल प्रबंधन ने बुधवार को आरंग थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सैनिटाइजेशन किट का वितरण किया.

लाइफलाइन हॉस्पिटल ने पुलिसकर्मियों को बांटे सैनिटाइजर किट

वहीं हॉस्पिटल के संचालक डॉ.अभिषेक उपाध्याय ने थाना स्टाफ को अपने कार्य के दौरान संक्रमण से बचने और उसके असर के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को मेडिकल किट के उपयोग के बारे में बताया. वहीं कुछ का प्रशिक्षण भी दिया.

डॉक्टर्स ने बांटे सैनिटाइजर किट

डॉ.उपाध्याय ने कहा कि संकट के इस मुश्किल घड़ी में देशभर में पुलिस अपनी सराहनीय भूमिका निभा रही है और इस परिस्थिति में हमारा कर्तव्य है कि, हम लोग भी इनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाए. इसीलिए हॉस्पिटल ने मास्क, हैंडवाश, सैनिटाइजर, फिनाइल, डिशवाश और साबुन वितरित की गई. उन्होंने कहा कि, ऐसे 700 किट तैयार किए गए हैं, जिसे नगर पालिका के कर्मचारी, सफाई मित्रों और सरकारी हॉस्पिटल के स्टाफ को वितरित किया जाएगा. इस दौरान हॉस्पिटल के कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details