छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : धान खरीदी के लिए प्रदेशभर के किसानों ने पीएम को लिखा पत्र - प्रधानमंत्री के नाम पर पत्र

सीएम बघेल के प्रधानमंत्री को पत्र अभियान के तहत लाखों की संख्या में लोगों के पत्र कांग्रेस भवन पहुंच रहे हैं. जिसे 26 नवंबर को राज्यपाल को सौंपा जाएगा.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Nov 24, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 1:23 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवाहन पर प्रदेश भर से किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम पर पत्र लिखे हैं. ये सभी पत्र लाखों की संख्या में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में जमा हुए हैं. जिन्हें 26 नवंबर को राज्यपाल को सौंपा जाएगा.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

भूपेश सरकार के धान खरीदी को लेकर प्रधानमंत्री के नाम पत्र अभियान पूरे प्रदेश में जोरों पर चल रहा है. ये अभियान घर-घर जाकर चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक 13 हजार से ज्यादा पत्र प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि '3 लाख तक पत्र कांग्रेस भवन में पहुंचने वाले हैं'.

राज्यपाल को सौंपा जाएगा पत्र
इन पत्रों को राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा. 26 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करेगा और उस दौरान ये सभी पत्र उनकों सौंपा जाएगा.

बता दें कि कांग्रेस ने इन सभी पत्रों को सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री निवास तक दिल्ली पहुंचाने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद अब इन पत्रों को राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा.

धान खरीदी को लेकर किया था ऐलान
केंद्र सरकार ने केंद्र के तय मानक मूल्य पर धान खरीदे जाने की शर्त पर ही छत्तीसगढ़ से धान खरीदने की बात कही है. वहीं प्रदेश सरकार ने किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने का वादा किया है, जो केंद्र सरकार के तय मानक से ज्यादा है. इस वजह से केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश से धान खरीदने से इंकार किया जा रहा है.जिसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल और प्रदेश भर में एक अभियान चलाया है.

Last Updated : Nov 24, 2019, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details