रायपुर: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव जल्द होने वाले हैं. सबसे निचली इकाई के इस चुनाव को लेकर लाल आतंक से प्रभावित बस्तर में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. जबकि नक्सली लगातार चुनाव का बहिष्कार करते आए हैं और जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाते रहे हैं. बावजूद इसके बस्तर में लोकतंत्र की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि इस खून खराबे के बाद भी लोग घरों से निकलते हैं और मतदान करने के साथ ही चुनाव लड़ने का भी साहस दिखाते हैं.
बीते 3 साल में बस्तर में विधायक भीमा मंडावी समेत 17 जनप्रतिनिधियों की हत्या नक्सलियों ने की है. फिर भी माओवाद को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेती हैं. नक्सल ऑपरेशन डीआईजी सुंदरराज पी भी मानते हैं कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद यहां पर लोग इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं साथ ही जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ने पीछे नहीं हटते हैं.