रायपुर :छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर का असर अब पूरी तरह से (chhattisgarh corona update) खत्म हो गया है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम हो रही है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब एक हजार से नीचे हो गई है. प्रदेश में रोजाना 100 से नीचे ही संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं 1-2 को छोड़कर करीब सभी जिलों में संक्रमित मरीज 10 से कम मिल रहे हैं. कुछ ऐसे जिले हैं, जहां एक्टिव मरीजों की संख्या सिंगल डिजिट में पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का संख्या भी बहुत कम हो गई है. 27 फरवरी से 5 मार्च तक प्रदेश में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
छत्तीसगढ़ के छोटे जिलों में न के बराबर मिल रहे संक्रमित मरीज
छत्तीसगढ़ में 5 मार्च को महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर चांपा, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सुकमा, कांकेर और बीजापुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. वहीं 4 मार्च को महासमुंद, गरियाबंद, बालोद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और रायगढ़ में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले थे. प्रदेश के छोटे जिलों में रोजाना मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या न के बराबर है.