छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

leo Yearly Horoscope 2023 सिंह राशि का वार्षिक राशिफल

Horoscope 2023 नया वर्ष 2023 सिंह राशि वाले जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा. लेकिन स्थिति अनुकूल रहेगी. परिश्रम पुरुषार्थ और निर्भीकता से लाभ मिलेगा. किसी भी काम को पूरा करने में ज्यादा मेहनत करनी होगी. क्रोध पर काबू करने की कोशिश करें. eo Rashifal 2023

leo Rashifal 2023
सिंह वार्षिक राशिफल 2023

By

Published : Dec 16, 2022, 7:46 AM IST

Updated : Dec 16, 2022, 8:06 AM IST

सिंह राशि का वार्षिक राशिफल

रायपुर:काल पुरुष में पांचवी राशि सिंह राशि मानी जाती है. इस राशि के स्वामी सूर्यनारायण माने गए हैं. यह अंकशास्त्र में 1 का प्रतिनिधित्व करता है. रवि ग्रह यहां पर स्वग्रहीय होते हैं. सिंह राशि वाले जातकों का स्वभाव तेज तर्रार स्वाभिमानी और निर्भीक किस्म का होता है. ऐसे जातकों को पूर्णता स्वाभिमानी माने गए हैं. सिंह राशि में सूर्य का विशेष महत्व रहता है. यह राशि सूर्य के इर्द-गिर्द मानी गई है. साल 2023 सिंह राशि वाले जातकों के लिए कार्य में कठिनाइयां आ सकती है. स्वास्थ्य संबंधी विकार रह सकते हैं. ऐसे में सिंह राशि वाले जातकों को सजग और सावधान होकर कार्य करना चाहिए. Horoscope 2023 Prediction

ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "राहु का भ्रमण साल 2023 में अधिक धार्मिक और भाग्यवादी बना रहा है. लगातार उत्तम कार्य करने से सिंह राशि वाले जातक की स्थिति अनुकूल होगी. परिश्रम पुरुषार्थ और निर्भीकता से लाभ मिलेगा. वाहन आदि धीमी गति से चलाएं. व्यापार में खुद के पुरुषार्थ से कार्य तो होंगे दूसरों पर अधिक भरोसा ना करें. आत्मीय जनों से मेल मुलाकात होगी. यात्रा विवादों के साथ हो सकती है. अधिक श्रम से कार्य सिद्ध होंगे. विवाद मामले मुकदमा और बहस को टालने का प्रयास करें."leo Horoscope 2023

सूर्य राशि परिवर्तन से होगा शुरू होगा 1 माह का खरमास, जानिए अपनी किस्मत का हाल और एक उपाय

ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "सिंह राशि वाले जातक समुचित प्रयास करते हैं तो उन्हें लाभ मिलेंगें. व्यापार में कुछ अनुकूलताए मिलेंगी. विद्यार्थी वर्ग को तपस्या से सफलता मिलने की संभावना है. अध्ययन में मन लगाने से सफलता मिलेगी. सिंह राशि के जातक अपने क्रोध पर नियंत्रण रखकर कार्य करें तो बेहतर होगा. गुस्से हड़बड़ाहट और पैनिक होने से बचे. जल्दबाजी में लिया गया निर्णय नुकसानदायक हो सकता है. पितरों के लिए महत्वपूर्ण दान सेवा आदि से लाभ. पूर्वजों की याद में दिव्यांगजनों की सेवा करने से उचित परिणाम मिलेंगे. कार्य क्षेत्र में नवीन संबंध स्थापित होने की संभावना."

Last Updated : Dec 16, 2022, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details