रायपुर:रविवार को रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कानूनी जागरूकता प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर औषधि के महत्व को समझते हुए सीएम का स्वागत महिला आयोग की टीम ने सीता और अशोक के पौधे भेट कर किया. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल के हाथों महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग का एप लॉन्च कराया गया.
"1 साल में मास्टर ट्रेनर तैयार किया जाएगा": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि "छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की तरफ से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. 1 साल के समय के भीतर ही मास्टर ट्रेनर तैयार किया जाएगा. जो कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों, दायित्वों के प्रति जागरूक करेगा. मुख्य रूप से महिलाओं की आबादी को न्याय दिलाने के लिए राज्य महिला आयोग के गठन को मैं बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं."
जनता हित में सीएम बघेल की दो बड़ी घोषणाएं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता हित में दो बड़ी घोषणाएं भी की. जिसमें सबसे पहली घोषणा में मुख्यमंत्री ने कहा कि " बहुत दिनों से महुआ बोर्ड की मांग की जा रही है, जिसका मैं आज घोषणा करता हूं." दूसरी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बहादुर कलारिन का महिला समाज में योगदान और संघर्ष को अतुलनीय बताया. उनके ऐच्छिक अवकाश की मांग को पूरा करते हुए उन्हें ऐच्छिक अवकाश देने की भी घोषणा की.